कृषिमध्य प्रदेश

बेमौसम बरसात से चौपट हो गई मूंग की खेती, किसान परेशान

रिपोर्टर : शिवकुमार साहू।
सिलवानी ।
बेमौसम बरसात से सिलवानी तहसील क्षेत्र में आम किसानों व बटाईदारों की मूंग की खेती चौपट हो गई है। मूंग की खेतों में जल जमाव तथा अत्यधिक नमी से पौधे पीले पड़ने लगे हैं। जो पौधे बचे रह गए हैं उनकी छिमीयों में दाना नहीं लगा है। इससे किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया है।
किसानों और बंटाईदारों ने चिंता जताई है। इनका यह कहना है कि वैशाख जेठ महीने में सावन भादो की तरह वर्षा हो रही है। इस बारिश ने मूंग की फसल बर्बाद कर दी है मूंग की खेती करने के लिए किसानों को कमर तोड़ मेहनत करनी पड़ती है। की खेती में खाद, बीज, मजदूरी, खेत तैयार करने तथा सिंचाई करने में काफी पूंजी लगानी पड़ती है। किसान भगवानसिंह गौर उमरझिर ने बताया कि जब पौधे में फसल आने का समय आया तो बारिश होने लगी जिससे लती ही सड़ गई। साईंखेड़ा, उमरझिर, सिमरिया, सहजपुर चंदपुरा, भटपुरा, नीगरी, बूढ़ा, पाला, सलैया, खेरी, मेढ़की, बर्धा, कीरतपुर, सिंघोटा, रिमझा आदि इलाकों में काफी संख्या में किसान चिंतित है। प्रकृति की मार ने उनके सामने से परोसी गई थाली को छीन लिया है। उल्लेखनीय है कि संपूर्ण क्षेत्र लंबे अरसे से मौसमी मार का कहर झेल रहे हैं। किसानों को इस साल मूंग की खेती के दगा देने से उन्हें आर्थिक नुकसान सहना पड़ा है वहीं क्षेत्र के किसानों ने सर्वे करने क्षतिपूर्ती दिलाने के लिए सरकार से मांग की है।

Related Articles

Back to top button