तुलसीपार में स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उन्नयन, ग्रामीणों ने किया आभार व्यक्त

रिपोर्टर : दीपक सोनी, सिलवानी
सिलवानी। सिलवानी तहसील के ग्राम तुलसीपार के प्राथमिक उप स्वास्थ्य केन्द्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में उन्नयन कर यहां पर विभिन्न पदों की स्वीकृति प्रदान की गई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सागर बरेली राजमार्ग पर दो किलोमीटर एवं सिलवानी से लगभग 15 किलोमीटर दूर बसे ग्राम तुलसीपार में प्राथमिक उप स्वास्थ्य केन्द्र था, जिससे आसपास के ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। प्रदेश सरकार ने प्राथमिक उप स्वास्थ्य केन्द्र का उन्नयन कर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का दर्जा देते हुए डॉक्टर, स्टाफ नर्स, एएनएम, फार्मासिस्ट ग्रेड 2, ट्रेसर ग्रेड 2, लैब टेक्नीशियन, वार्ड बॉय एवं स्वीपर के पद की स्वीकृति प्रदान की है। पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं विधायक ठाकुर रामपालसिंह राजपूत एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी के प्रयास से यह सौगात मिली है।
इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से क्षेत्रवासियों को आसानी से स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त हो सकेंगी। इस उपलब्धि में पूर्व जनपद अध्यक्ष ठाकुर तरवरसिंह राजपूत, भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय शुक्ला, विशेष योगदान रहा है। रमाकांत शुक्ला, शिवपालसिंह राजपूत, मलखानसिंहपटेल, पंकज शर्मा, मेहरबान सिंह चौधरी, लखन पटेल मण्डल महामंत्री संजू बनारसी एवं बम्होरी तुलसीपार क्षेत्र के समस्त कार्यकर्ताओं ने विधायक एवं स्वास्थ्य मंत्री का आभार व्यक्त किया है।