सिलवानी में लगातार बारिश, 5 जुलाई तक तेज बारिश की संभावना

सिलवानी । मानसून की दस्तक के बाद मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है।
सिलवानी क्षेत्र में लगातार झमाझम बारिश हो रही है, जिससे जनजीवन प्रभावित होने लगा है। खेतों में पानी भरने से किसानों के चेहरे जरूर खिले हैं, लेकिन नगर और कस्बों में जलभराव व सड़कों पर फिसलन से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
सिलवानी में 1 जून से अब तक 379.2 एमएम वर्षा दर्ज की गई। हालांकि बारिश से शुरुआती राहत जरूर मिली, लेकिन उसके बाद बढ़ी उमस ने लोगों को बेहाल कर दिया। वहीं कृषि विशेषज्ञों का मानना है कि यह बारिश खरीफ फसलों की बुआई के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकती है। किसानों को सलाह दी जा रही है कि वे मौसम पूर्वानुमान को ध्यान में रखते हुए खेतों में कार्य करें।
*नगर क्षेत्र में जल निकासी बनी समस्या*
लगातार बारिश से ग्रामीण अंचलों में तो ठंडक घुल गई है, लेकिन नगर कस्बा बम्होरी इलाकों में जल निकासी की सुस्त व्यवस्था परेशानी का कारण बन रही है। मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए प्रशासन को अलर्ट रहने की जरूरत है, ताकि भारी बारिश की स्थिति में लोगों को सुरक्षित रखा जा सके।