धार्मिक

इस जुलाई में ये रहेंगे व्रत-त्योहार

सिलवानी । जुलाई का महीना बारिश की हरियाली के लिहाज से तो खास होता ही है, लेकिन त्योहारों की शुरुआत भी इसी महीने से होती है। यही वजह है कि इस जुलाई माह में इस बार भी त्योहारों की न केवल एक लंबी श्रंखला है, बल्कि सावन माह और चातुर्मास की शुुरुआत भी होगी। वहीं गुरूपूर्णिमा पर गुरू की पद पूजा भी होगी। हालांकि भारत में हर महीना पर्व और परंपराओं से भरा रहता है, लेकिन जुलाई का महीना विशेष रूप से धार्मिक दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण होता है। इस समय बारिश का मौसम होने से धरती हरी-भरी हो जाती है और वातावरण में पवित्रता बढ़ जाती है। यही वजह है कि ये जुलाई माह भी खास रहने वाला है, क्योंकि इस दौरान कई बड़े त्योहार एक के बाद एक आने वाले हैं। गुरुपूर्णिमा, हरियाली तीज, नाग पंचमी, देवशयनी एकादशी जैसे पर्व न केवल धार्मिक महत्व रखते हैं, बल्कि इनसे सामाजिक और सांस्कृतिक रंग भी जुड़ा होता है।
*देवशयनी से मांगलिक कार्यों पर प्रतिबंध*
देवशयनी एकादशी को हरिशयनी एकादशी भी कहा जाता है। इस बार ये 6 जुलाई को है। इस पावन तिथि पर भगवान विष्णु क्षीरसागर में योगनिद्रा में प्रवेश करते हैं, और यहीं से चातुर्मास का प्रारंभ माना जाता है। चातुर्मास के चार महीनों तक विवाह, मुंडन जैसे शुभ कार्यों पर धार्मिक रूप से रोक लग जाती है। मान्यता है कि इस दिन विधिपूर्वक व्रत रखने और भगवान विष्णु की आराधना करने से व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति होती है तथा जीवन में सुख-शांति बनी रहती है।
*दो तिहाई सावन जुलाई में ही*
इस जुलाई में सावन माह की शुरुआत होगी और दो तिहाई सावन जुलाई में रहेगा। सावन माह भगवान शिव को समर्पित होता है। इस पूरे महीने में शिव भक्त जलाभिषेक करते हैं और सोमवार व्रत रखकर शिव जी की विशेष कृपा प्राप्त करते हैं। यह माह वर्षा ऋतु का प्रतीक है और इसे आध्यात्मिक ऊर्जा से भरपूर माना जाता है। सावन के 3 सोमवार जुलाई में ही आएंगे।
इस माह में 6 जुलाई को देवशयनी एकादशी है, उसके बाद 8 को प्रदोष व्रत, 10 को कोकिला व्रत, गुरु पूर्णिमा व्रत, आषाढ़ पूर्णिमा, 11 को सावन मास शुरू, 14 को पहला सावन सोमवार, गजानन संकष्टी चतुर्थी, 15 जुलाई 2025 पहला मंगला गौरी व्रत, 16 को कर्क संक्रांति, 21 को दूसरा सावन सोमवार, कामिक एकादशी, 22 जुलाई को प्रदोष व्रत, 23 को सावन शिवरात्रि, 24 को हरियाली अमावस्या, सावन अमावस्या, गुरु पुष्य योग, 27 को हरियाली तीज, 28 को सावन तीसरा सोमवार, विनायक चतुर्थी, 29 को नाग पंचमी, 30 को कल्कि जयंती और 31 जुलाई को तुलसीदास जयंती मनाई जाएगी। जुलाई के पूरे माह में तीज त्योहार मनाए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button