युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण हेतु संकल्पित है मध्यप्रदेश सरकार : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

सिलवानी। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल स्थित कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में ‘प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना’ के अंतर्गत आयोजित लैपटॉप राशि अंतरण कार्यक्रम में सहभागिता करते हुए प्रदेश के उन मेधावी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं, जिन्होंने कक्षा 12वीं में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर विद्यार्थियों को लैपटॉप क्रय हेतु प्रोत्साहन राशि का वितरण किया।
कार्यक्रम का वर्चुअल प्रसारण शासकीय सांदीपनि विद्यालय, सिलवानी में किया गया, जिसमें विकासखंड स्तर पर विद्यार्थियों, पालकों एवं शिक्षकों ने बड़ी संख्या में सहभागिता की। प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत आयोजित राज्य स्तरीय इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का सीधा प्रसारण भी देखा व सुना गया।
इस अवसर पर विद्यालय परिसर में आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में अनेक गणमान्य अतिथि एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। भाजपा मंडल अध्यक्ष श्याम साहू, नगर परिषद अध्यक्ष रेशु विभोर नायक, अनुविभागीय अधिकारी पी.सी. शाक्य, विकासखंड शिक्षा अधिकारी सुश्री रानी अहिरवार, तहसीलदार भारत माण्डले एवं विद्यालय प्राचार्य एन.पी. शिल्पी की गरिमामयी उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम मे विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों में उत्साह एवं गौरव का माहौल देखने को मिला। मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए प्रेरणादायी संदेश ने सभी को शिक्षा की दिशा में निष्ठा एवं परिश्रम के लिए प्रेरित किया।