हिन्दू उत्सव समिति की कार्यकारिणी का गठन
सिलवानी। रविवार को श्रीराम मंदिर जमुनियापुरा में श्री हिन्दू उत्सव समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता महंत नागा रामदास जी महाराज ने की।
बैठक में श्री हिन्दू उत्सव समिति के अध्यक्ष नारायणसिंह यादव ने हिन्दू उत्सव समिति की कार्यकारिणी की घोषणा की गई। जिसमें संरक्षक मंडल में महंत नागा रामदास जी महाराज, महेष नामदेव, राजेन्द्र सोनी, मदनसिंह रघुवंशी, तुलसीराम यादव, नर्वदा कुशवाहा, मुकेश राय, दीनानाथ श्रीवास्तव, दिनेश चौरसिया, रवि मांडरे, रमेश यादव, प्रहलाद नेमा संजू सेन को बनाया गया। जबकि उपाध्यक्ष गजेन्द्र गुप्ता, निर्मल साहू, सूर्यप्रकाश पांडेय, महेन्द्र रघुवंशी (वर्धा), कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश श्रीवास्तव (रिंकू), सचिव प्रदीप कुशवाहा, सहसचिव रूपेश कुशवाहा, नर्वदा यादव, महामंत्री देवेन्द्र साहू, गोविन्द सोनी, संगठन मंत्री नीरज जोशी, धर्मदास चढ़ार, नर्वदा जाटव, अजय चौरसिया (भूरा), व्यवस्थापक देवीसिंह ठाकुर, भूपेन्द्र विष्वकर्मा, मन्नू राजपूत, सुरेश लोड़िया, चल समारोह प्रमुख स्वतंत्र राय, ओमहरि शुक्ला, बब्लू साहू को नियुक्त किया गया।