सकल सनातन व्यापार संघ का गठन, महेन्द्रसिंह रघुवंशी को अध्यक्ष चुना गया
सिलवानी। रविवार को श्रीराम मंदिर जमुनियापुरा में नगर के सकल सनातन व्यापारियों की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता महंत नागा रामदास जी महाराज ने की। जिसमें सनातन व्यापारियों की बहुलता होने के बाद भी भागीदारी में पक्षपात, पूर्व के व्यापार महासंघ में सीमित लोगो एवं बड़े व्यापारियों को स्थान देने। छोटे व्यापारियों की उपेक्षा करने जैसे विषयों पर चर्चा के बाद सर्वसम्मति से सकल सनातन व्यापार संघ का गठन करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में उपस्थित व्यापारियों ने अपनी बात को रखते वर्तमान परिवेश सकल सनातन व्यापार महासंघ के गठन पर जोर दिया गया और व्यापार की परिभाषा को परिभाषित किया गया। इस संगठन में फुटपाथ पर सब्जी, चाय, पान दुकान चलाने से लेकर बड़ी दुकानों और शोरूम का संचालन करने वालों को एक ही बैनर के नीचे कार्य करने पर जोर दिया गया।
बैठक में सर्वसम्मति से सकल सनातन व्यापार संघ के अध्यक्ष पद पर महेन्द्रसिंह रघुवंशी को चुना गया जबकि उपाध्यक्ष श्याय साहू, राघवेन्द्र रावत, राजेश कुशवाहा, प्रहलाद सोनी, सचिव दिनेश चौरसिया, सहसचिव राकेश सोनी, संगठन महामंत्री परषोत्तम सोनी, सुरेश नामदेव, चिन्टू राजपूत, वीरेन्द्र साहू, सचिन साहू, रामकृष्ण सेन, कोषाध्यक्ष जालम रैकवार, प्रचार मंत्री धीरज नेमा, आकाश गुप्ता, कमलेश गुप्ता, अमित रैकवार, रज्जन कुशवाहा, पप्पू जाटव, रमाकांत रघुवंशी, जितेन्द्र रघुवंशी, आशीष सैनी, गोविन्द साहू को चुना गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि विभिन्न प्रकोष्ठों का गठन आगामी बैठक में किया जाएगा।
कार्यकारिणी गठन के बाद सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों का तिलक एवं फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। मुंह मीठाकर शुभकामनायें एवं बधाई दी गई।
