गांव में आवागमन के लिए सड़कों का निर्माण आवश्यक तभी गांव का विकास संभव होगा : रामपाल सिंह
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 5 करोड़ 80 लाख की सड़क का किया भूमिपूजन
बेगमगंज । प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सागर भोपाल मेन रोड से ग्राम मरखेड़ा टप्पा पहाड़ तक बनने वाली 11.90 किलोमीटर लंबी सड़क का भूमि पूजन सोमवार को क्षेत्रीय विधायक रामपाल सिंह ने किया। इस रोड का निर्माण 5.80 लाख रुपये लागत से होगा। इस संबंध में ग्राम मरखेड़ा, करहौला, चांदवड, खानपुर सहित अन्य गांव के लोगों द्वारा लंबे समय से उक्त रोड बनाने की मांग विधायक रामपाल सिंह से की जा रही थी।
ग्राम मरखेड़ा टप्पा में भूमिपूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक रामपालसिंह ने कहा कि जब पीडब्ल्यूडी मंत्री था तब मैंने क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछा दिया था। उस समय हमने सिलवानी बेगमगंज विधानसभा में लगभग 1000 करोड़ रुपए से सड़कों का निर्माण कराया था। जिनका लाभ क्षेत्र की जनता उठा रही है और जो मार्ग बचे हुए हैं उन्हें प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना जोड़ा जा रहा है। सड़क बनने से क्षेत्र के लोगों की राह आसान हो जाएगी। केंद्र सरकार द्वारा अनेक योजनाओं को जनता के हितों के लिए प्रतिपादित किया गया है। गांव में आवागमन के लिए सड़कों का निर्माण आवश्यक है तभी गांव का विकास संभव होगा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से ग्रामीण क्षेत्रों का कायाकल्प होना निश्चित है।
रामपालसिंह ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि 60 सालों में कांग्रेस ने कुछ नहीं किया। हमने यहा मरखेडा टप्पा में हाईस्कूल कराया साथ ही सेमरी जलाशय से बेगमगंज तहसील के किसानों सहित गैरतगंज के किसानों भरपूर लाभ ले रहे हैं। कांग्रेस के हाईकमान कह रहे थे कि 10 दिन में हम किसान का कर्जा माफ कर देंगे लेकिन 10 दिन तो थी उन्होंने डेढ़ साल में भी किसान का कर्जा माफ नहीं कर पाया। कांग्रेस ने कहा था बेरोजगारों को भत्ता देंगे, पेंशन देंगे, मुख्यमंत्री विवाह योजना में 51 हजार देंगे लेकिन यह एक भी वादा पूरा नहीं कर पाए इनसे बड़ा झूठा तो कोई हो ही नहीं सकता अगर झूठ की प्रतियोगिता हो तो यह इनाम के पात्र होंगे।
उन्होंने कहा कि मार्ग निर्माण को समय सीमा में पूरा करने एवं गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। वहीं विधायक सिंह ने कहा इन सडकों के बन जाने से कई ग्राम मुख्य मार्गों से जुड़ जाएंगी। क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। बेहतर गुणवत्ता वाली सड़क के निर्माण से आवागमन सुविधाजनक होगी और आम लोगों लाभन्वित होंगे। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की शुरुआत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने अपने प्रधामंत्रित्व काल में की थी। इसका उद्देश्य ग्रामीण इलाकों में 500 या इससे अधिक आबादी वाले सड़क संपर्क से वंचित गांवों को बारहमासी सड़कों से जोड़ना था। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत तीव्र गति से सड़कों का निर्माण हो रहा है।
इस मौके पर सर्वप्रथम मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर कन्या पूजन किया तत्पश्चात भूमिपूजन किया और कार्यक्रम का संचालन बसंत शर्मा ने किया।
