गदंगी से बजबजा रही नालियां, पंचायत को नहीं मतलब
पोड़ी खुर्द पंचायत का मामला
रिपोर्टर : सतीश चौरसिया, उमरिया पान
उमरियापान । जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा की ग्राम पंचायत पोड़ी खुर्द में लम्बे समय से साफ-सफाई का आभाव है और स्थित यह हो गई है कि कई माह से नालियां की सफाई नहीं हुई है जिस कारण से पानी सड़कों पर बह रहा है। ग्रामवासियों ने बताया कि स्थिति यह हो गई है कि हमें खुद ही नालियां साफ करनी पड़ रही है। ग्रामीणों ने बताया कि इस संबंध में सचिव जगदीश पटेल से कई बार निवेदन कर चुके है लेकिन उसे कोई मतलब नहीं है। स्मरण रहे कि हर वर्ष स्वच्छता के नाम पर शासन द्वारा अलग फंड जारी किया जाता है लेकिन शासन से फंड पंचायत द्वारा तो लिया जा रहा है लेकिन काम धेला भर नहीं किया जाता है। बताया जाता है कि गांव में नालियोंं का निर्माण भी आधा-अधूरा पड़ा है इस कारण से समस्या और बढ़ जाती है। नागरिकों ने बताया कि सचिव के द्वारा अपने मन मुताबिक कार्य कियेे जाते है और ग्रामीणों की समस्या से कोई मतलब नहीं है। वहीं सवाल यह भी उठता है कि जब शासन द्वारा इस संबंध में अलग से फंड जारी किया जाता है और पंचायत द्वारा उक्त मद की राशि भी उपयोग की जा रही है इसके बाद भी ऐसी स्थिति निर्मित क्यों होती है कि नागरिकों को स्वयं ही नालियों की सफाई करनी पड़ती है।