मध्य प्रदेश

रायसेन में आयोजित मुख्य समारोह में सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री डॉ भदौरिया ने किया ध्वजारोहरण

जिले में हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
रायसेन। जिला मुख्यालय सहित सम्पूर्ण जिले में पूरे उमंग, उत्साह और राष्ट्रप्रेम की भावनाओं से ओत-प्रोत वातावरण में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। जिला मुख्यालय स्थित होमगार्ड ग्राउण्ड में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री डॉ अरविंद सिंह भदौरिया ने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली। मुख्य अतिथि डॉ भदौरिया ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश की जनता के नाम प्रसारित संदेश का वाचन भी किया।
समारोह में मुख्य अतिथि सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री डॉ भदौरिया ने सलामी परेड का निरीक्षण किया। समारोह में सुरक्षा बलों द्वारा हर्ष फायर एवं राष्ट्रगान की आकर्षक धुन प्रस्तुत की गई। परेड में विशेष सशस्त्र बल, जिला पुलिस बल, होमगार्ड तथा महिला पुलिस बल द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट किया गया। मंत्री डॉ भदौरिया द्वारा रंग-बिरंगे गुब्बारे भी आकाश में छोड़े गए। इस अवसर पर भोजपुर विधायक सुरेन्द्र पटवा, जिला पंचायत अध्यक्ष अनीता किरार, कलेक्टर उमाशंकर भार्गव, एसपी मोनिका शुक्ला, अपर कलेक्टर अनिल डामोर, सीईओ जिला पंचायत पीसी शर्मा, डॉ जयप्रकाश किरार सहित सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों का सम्मान
स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री डॉ भदौरिया ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बालमुकुन्द जी के पुत्र मचल सिंह एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रामनारायण चतुर्वेदी जी के पुत्र बृजेश चतुर्वेदी को शाल, श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया।
परेड के लिए इन्हें मिला पुरस्कार
स्वतंत्रता दिवस समारोह के अंत में सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री डॉ भदौरिया द्वारा परेड के लिए पुरस्कार वितरित किए गए। परेड के लिए प्रथम पुरस्कार जिला पुलिस बल को, द्वितीय पुरस्कार होमगार्ड को तथा तृतीय पुरस्कार महिला पुलिस बल को प्रदान किया गया। साथ ही जिला सशस्त्र बल को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। प्रभारी मंत्री डॉ भदौरिया द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले शासकीय सेवकों को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इन्होंने किया परेड का नेतृत्व
स्वतंत्रता दिवस परेड का नेतृत्व परेड कमान्डर रक्षित निरीक्षक बीएस चौहान तथा सेकेण्ड इन कमांड सूबेदार राघवेन्द सिंह राजावत द्वारा किया गया। इसके साथ ही परेड में शामिल एसएएफ का नेतृत्व प्लाटून कमाण्डर उप निरीक्षक कृष्णा साहू, जिला पुलिस बल का नेतृत्व उप निरीक्षक दीपक वर्मा, होमगार्डस् का नेतृत्व उप निरीक्षक मयंक कुमार सेन तथा महिला पुलिस बल का नेतृत्व उप निरीक्षण त्रिशला मित्तल द्वारा किया गया।
कम्पोजिट भवन में ध्वजारोहण
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर में कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ध्वजरोहण किया गया। इस अवसर पर समस्त विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। ध्वजारोहरण के पश्चात कलेक्टर भार्गव ने सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। कलेक्टर भार्गव ने अपने निवास पर भी ध्वजारोहण किया।

Related Articles

Back to top button