मध्य प्रदेश

आन-बान-शान से फहराया गया तिरंगा, गूंजे देशभक्ति के तराने


सिलवानी। वंदे मातरम की गूंज के साथ 75 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्र के आन-बान-शान का प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा झंडा रविवार को तहसील मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्र के सरकारी एवं गैरसरकारी संस्थानों में फहराया गया तथा तिरंगे झंडे को सलामी दी गई।
इस मौके पर राष्टगीत एवं वंदे मातरम गीत के माध्यम से भारत मां को याद किया गया। इस वर्ष कोरोना कॉल के चलते स्वतंत्रता दिवस पर धार्मिक और सामाजिक आयोजनों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा हुआ था सिर्फ शासकीय, अशासकीय कार्यालयों में अधिकारियों के द्वारा प्रातः समय ध्वजारोहण कर राष्ट्र के नाम सलामी ली गई। एसडीएम कार्यालय में एसडीएम संघमित्रा बौद्ध, एसडीओपी कार्यालय में एसडीओपी पीएन गोयल, थाने में थाना प्रभारी आशीष चौधरी, गांधी चौक पर एसडीएम संघ मित्रा बौद्ध, सिलवानी न्यायालय परिसर में पदस्थ प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायाधीश अतुल यादव, नगर परिषद में सीएमओ राजेंद्र शर्मा और कृषि उपज मंडी में एसडीएम संघ मित्रा बौद्ध, वन विभाग में एसडीओ प्रदीप रजक उपवनमंडल अधिकारी के द्वारा झंडा फहराया गया।
गणतंत्र दिवस के शुभ मौके पर शासकीय, अशासकीय कार्यालय में अधिकारी और कर्मचारी एकत्रित हुए। शासकीय अशासकीय स्कूलों में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति नहीं रही सिर्फ स्टाफ ही मौजूद रहे। स्वतंत्रता दिवस पर कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन होता दिखाई दिया।
नगर परिषद की ओर से एसडीएम एवं प्रशासक संघमित्रा बौद्ध एवं सीएमओ राजेन्द्र शर्मा एवं नगर परिषद कर्मचारियों द्वारा नगर के स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों के परिवारों को घर घर जाकर शाल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया।
इसके पश्चात एसडीएम संघमित्रा बौद्ध ने तहसील परिसर में शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर देश की आजादी में बलिदान हुए वीर सपूतों को नमन किया।

Related Articles

Back to top button