ट्रेक्टर ट्राली पलटने से दो युवकों की दर्दनाक मौत, दर्जनों घायल

गैरतगंज तहसील से बोरास जाते समय घटित हुई घटना
रिपोर्टर : राकेश गौर गैरतगंज।
गैरतगंज। तहसील क्षेत्र के सिहोरा खुर्द से बोरास नर्मदा घाट उदयपुरा जाते समय एक ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। इस घटना में 2 लोगो की घटना स्थल पर मौत हो गई तो दर्जनों लोग गंभीर घायल हो गए। जिन्हें उपचार हेतु भोपाल रेफर किया गया है। घटना उदयपुरा थाना क्षेत्र में घटित हुई है।
जानकारी के मुताबिक शनिवार रविवार की दरमियानी रात गैरतगंज तहसील क्षेत्र के ग्राम सिहोरा खुर्द से बोरास नर्मदा घाट जा रही एक ट्रैक्टर ट्राली अचानक पलट गई। इस घटना में सीहोर खुर्द निवासी युवक अंकित 22 वर्ष एवं अभिषेक 28 वर्ष की मौके पर मौत हो गई। इसके अलावा ट्रेक्टर एवं ट्राली में बैठे दर्जनों लोग गंभीर हो गए। घटना रात्रि 12 बजे की बताई जा रही है। इस घटना के बाद क्षेत्र में मातम छा गया है।