चिकित्सकों सहित कोरोना योद्धाओं का किया सम्मान
सिलवानी। नगर के सामाजिक संगठन अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के पदाधिकारियों द्वारा स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों को सम्मानित किया। विगत दिनों कोरोना महामारी के दौरान संकट काल में अपनी जान जोखिम में डालकर मरीजों, नागरिकों की रक्षा एवं जन हितैषी कार्य करने वाले स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग, नगर परिषद, पुलिस विभाग के प्रशासनिक अधिकारियों के प्रति मंगलवार को सम्मान प्रकट किया गया। नगर में कायस्थ महासभा द्वारा अनुविभागीय अधिकारी संघमित्रा बौद्ध, तहसीलदार संजय नागवंशी, एसडीओपी पीएन गोयल, थाना प्रभारी माया सिंह, ब्लाॅक मेडिकल आफिसर डाॅ. एचएन माण्डरे, डाॅ. आरएस पटेल, डाॅ. इंसाफ उद्दीन, सीएमओ राजेन्द्र शर्मा सहित नायाब तहसीलदार को फूल माला, पुष्प गुच्छ व कलम भेंट कर सम्मानित किया और उनके सेवाभाव की सराहना की गई। चिकित्सकों ने भी कोरोना से बचाव के लिए दो गज की दूरी, मास्क एवं सफाई का संदेश दिया। इस दौरान महासभा के पदाधिकारी प्रदेश सचिव भूपेन्द्र श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष रामगोपाल श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष सुनील श्रीवास्तव, जिला सचिव राकेश श्रीवास्तव, तहसील अध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष दीनानाथ श्रीवास्तव, महामंत्री शिवनारायण खरे, कोषाध्यक्ष अरूण श्रीवास्तव, ओमप्रकाश श्रीवास्तव, श्रीप्रकाश श्रीवास्तव, अतुल श्रीवास्तव, माधो शरण श्रीवास्तव, घनश्याम खरे, गोपाल श्रीवास्तव, महेन्द्र श्रीवास्तव, विपिन सक्सेना आदि उपस्थित रहे।