मध्य प्रदेश

बांध सचिव रमेश पटेल तत्काल प्रभाव से निलंबित

रिपोर्टर : सतीश चौरसिया, उमरिया पान
उमरियापान।
जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा अंतर्गत ग्राम पंचायत बांध के पंचायत सचिव रमेश पटेल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इस संबंध में सीईओ जिला पंचायत जगदीश चन्द्र गोमे ने मध्यप्रदेश पंचायत सेवा (अनुशासन तथा अपील) नियम 1999 के नियम 4 के प्रावधानों के तहत निलंबन का आदेश जारी किया है। निलंबन अवधि में सचिव रमेश पटेल का मुख्यालय जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा नियत किया गया है। पूरे मामले के अनुसार ग्राम बांध के निवासियों द्वारा पंचायत बांध के पंचायत सचिव रमेश पटैल के विरुद्ध प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत तृतीय किश्त जारी किये जाने हेतु नगद राशि की मांग किये जाने संबंधी शपथ पत्र के माध्यम से आरोप लगाया गया था। जिससे प्रथम दृष्टया, श्री पटेल द्वारा नियम विरुद्ध तरीके से हितग्राहियों से राशि की मांग किया जाना प्रमाणित हुआ। वहीं इस कृत्य से शासन की छवि भी धूमिल हुई है और हितग्राहियों को समय पर योजना का लाभ नहीं मिला। पंचायत सचिव रमेश पटैल का उक्त कृत्य पदीय कर्तयों के विपरीत होने के साथ ही मध्यप्रदेश पंचायत सेवा (आचरण) 1998 के नियम 3 के तहत कदाचरण की श्रेणी में आता है। जिस पर ग्राम पंचायत बांध के सचिव रमेश पटैल के विरुद्ध निलंबन की कार्यवाही की गई है।

Related Articles

Back to top button