धार्मिक

जगह जगह सजे माता रानी के सुंदर दरबारों मैं भक्तों ने लगाए माता के जयकारे

रिपोर्टर : सतीश चौरसिया, उमरिया पान
उमरियापान। आदि शक्ति मां जगदंबा की भक्ति का पर्व शारदीय नवरात्रि महाउत्सव की धूम उमरियापान सहित ग्रामीण अंचलों में मातारानी की भक्ति मैं श्रद्धालू लीन है। नगर में जगह-जगह सुंदर सजे मां के दरबारों पर सुबह से लेकर शाम तक श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है। अष्टमी महापर्व पर बड़ी माई मंदिर में परापारंगत अठवाई चढ़ाई गई। वही घरों में कन्या भोज कराया गया जिसमें खीर, हलवा, पूड़ी एवं अन्न दान कर कन्याओं का पूजन किया गया। प्रातः कालीन मैं महिलाएं पुरुष सर्वप्रथम मातारानी के दर्शन कर दिन की शुरुआत करना प्रारंभ कर रहे हैं। जिसमें नगर के चंडी माई मंदिर , खेर माता मंदिर, मरही माता मंदिर मैं श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ रहा है। वैश्विक महामारी के बाद पहली बार शारदीय नवरात्रि पर्व पर बाजारों में रौनक है वही सड़क गलियों मैं भी चहल पहल जारी है। सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति कटरा बाजार में करोना कॉल के चलते रामलीला का आयोजन नहीं किया गया पर्दा के माध्यम से रामायण दिखाई जा रही है जिसमें बड़ी संख्या में लोग उपस्थित होकर रामायण का लुप्त उठा रहे हैं। इसी तरह सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति झंडा चौक में भी पर्दा के माध्यम से रामायण दिखाई जा रही है। न्यू बस स्टैंड दुर्गा उत्सव समिति द्वारा छोटे-छोटे बच्चों द्वारा गरबा का आयोजन किया गया । गरबा मैं छोटी-छोटी बच्चियों द्वारा माता रानी के गीतों मैं नृत्य डांडिया कर उपस्थित लोगों द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा की। संध्या कालीन से नगर के विभिन्न स्थानों पर मां जगत जननी स्वरूपा अपने अपने रूपों में विराजमान माता रानी की झांकियों को देखने श्रद्धालु उमड़ रहे है। श्रद्धालुओं द्वारा श्रद्धा भाव भक्ति के साथ माता रानी की आराधना में लीन हैं। वही भक्ति संगीत में वातावरण मैं आकर्षक साज सज्जा के साथ सुंदर माता रानी के दरबारो को सजाया गया है। वही शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए थाना प्रभारी गणेश प्रसाद विश्वकर्मा द्वारा क्षेत्र मैं अपने स्टाफ के साथ शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए क्षेत्र मैं लगातार भ्रमण कर रहे है।

Related Articles

Back to top button