महिला के सिर पर गिरी मौत: बिजली के झूलते तारों में उलझा ट्रक, सीधा महिला के सिर पर गिरा
रिपोर्टर : शिवलाल यादव
रायसेन। एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे श्रीवास दंपति के ऊपर बिजली का पोल गिर गया। हादसे में महिला का सिर धड़ से अलग हो गया। इस हादसे को जिसने देखा उसकी रूह कांप उठीं।
गुरुवार को दोपहर दिल दहला देने वाला यह हादसा रायसेन के सागर रोड पर टपरा पठारी में घटित हुआ ।बेगमगंज निवासी दंपत्ति कुलदीप श्रीवास अपनी पत्नी अभिलाषा श्रीवास एक शादी में शामिल होने गिरवर रायसेन जा रहे थे। इसी दौरान वहां से ट्रक निकल रहा था। ट्रक बिजली के झूलते तारों में उलझ गया। जिससे पोल सीधे महिला के सिर पर जा गिरा।और उसका सिर धड़ से अलग हो गया। इस घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। घटनास्थल पर पहुंची 100 डायल पुलिस और 108 वाहन से महिला को जिला अस्पताल पहुंचाया।
पत्नी के शव को गोद में बैठाकर रोता रहा पति…..
इस घटना के बाद सागर भोपाल राजमार्ग पर ही अपनी पत्नी के लहूलुहान शव को पति कुलदीप श्रीवास् गोद में लिए कई देर तक बैठा रहा। वह मदद के लिए गुहार लगाता रहा। पति का रो-रोकर बुरा हाल था। मृतक के 4 बेटे है। वहीं अपने परिजनों की शादी समारोह में शामिल होने सुबह घर से निकले थे। दंपति पर रास्ते में ही हुई घटना में परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। वहीं पति ने रोते हुए फोन से अपने परिजनों को सूचना दी।