विकासखंड स्तरीय दिव्यांग बच्चों की खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न
सिलवानी। बुधवार को विश्व दिव्यांग दिवस के अंतर्गत जनपद शिक्षा केंद्र सिलवानी में विकासखंड स्तरीय दिव्यांग बच्चों की खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। बीआरसीसी शैलेन्द्र यादव ने बताया कि विकासखंड अंतर्गत शासकीय स्कूलों में पढ़ने वाले दिव्यांग छात्र छात्राओं के लिए हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी प्रतियोगिताओं का आयोजन जनपद शिक्षा केंद्र सिलवानी के प्रांगण संपन्न हुआ। जिला परियोजना समन्वयक अधिकारी सीबी तिवारी के निर्देशन में आयोजित प्रतियोगिताओं संपन्न हुई। दिव्यांग छात्र छात्राओं के लिए लंबी दौड़, गोला फेंक, सॉफ्टबॉल, कैरम, लूडो, गायन, रंगोली, पेंटिंग, आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस दौरान ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी नरेश रघुवंशी, बीएसी गोविंद नामदेव, दुर्गा लोधी, लक्ष्मी मालवीय, संदीप राजपूत, राजकुमार चौरसिया, सुधा विश्वकर्मा, अरविंद परासर मौजूद रहे। कार्यक्रम के समापन अवसर पर मुख्य कार्यापालन अधिकारी रश्मि चौहान द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया।