टीके लगवाएं ताकि सुरक्षित रह सकें, सतर्क रहें ताकि कोरोना दौर को फिर न देखना पडे़
कोरोना से निपटने सतर्क रहने की जरूरत, विशेषज्ञों की सलाह
प्रशासन की सख्ती का इंतजार न करते हुए मास्क पहनना शुरू करें, अन्यथा बढ़ सकती है परेशानी
सिलवानी। कोरोना फिर से दहलीज पर है और हम बेफिक्री की उड़ान भर रहे हैं जो कि भयावह हो सकती है। ऐसे में विशेषज्ञ डाॅक्टर्स और जानकार फिर से अपील करने लगे हैं, उनका कहना है कि हर हाल में वैक्सीनेशन पूरा कराएं ताकि सुरक्षित रह सकें, साथ ही एहतियात बरतें ताकि कोरोना का पुराना दौर देखने को न फिले। दरअसल, विदेश में आए नए वैरिएंट के साथ ही देशभर में कोरोना केसेस फिर से ट्रेस होने लगे हैं। इनसे बचने एहतियात के तौर पर सावधानी बरतने की जरूरत है। हालांकि शासन स्तर पर नई गाइड लाइन फिर से जारी की गई है, लेकिन एहतियात तो व्यक्तिगत तौर पर बरतना ही होगा। बता दें कि बीते कुछ दिनों में मिली छूट के कारण लोग पूर्णतः बेफिक्र होकर घूम रहे हैं। मास्क पहनना भूल चुके हैं, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन तो कही भी नहीं हो रहा। ऐसे में शुरूआत यहीं से करना होगी अन्यथा भयावहता दोबारा आ सकती है। तहसील भर में पहले की गई सख्ती दोबारा नहीं की गई तो भी परेशानी आ सकती है।
आपकी जान बचाने का चालान नहीं बनाएगा प्रशासन!
पहले कोरोना की फर्स्ट वेब और बाद में दूसरी को देख चुकी तहसील की जनता को यह सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि आपकी जान बचाने का ठेका प्रशासन का नहीं है, न ही इस चीज का चालान बनाया जाएगा। कोरोना कोई बिना लाइसेंस या रजिस्ट्रेशन वाला व्यक्ति नहीं है जो उसके लिए चालान बनाए जाएं, न ही वह ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वाला अवयव है, इसलिए हमें खुद जिम्मेदारी समझकर इससे लड़ना होगा, अन्यथा स्थितियां असामान्य हो सकती हैं। अपने जीवन की अपनी जिम्मेदारी समझते हुए प्रशासन का सहयोग करें और कोरोना अनुकूल व्यवहार का पालन करें।
जरूरी एहतियात बरतें तहसील वासी
कोरोना के नए वेरिएंट को देखते हुए समस्त तहसील वासी मास्क का उपयोग करें, जैसे ही कोई लक्षण हो या बुखार इत्यादि आए तो टेस्ट जरूर कराएं। वैक्सीनेशन अनिवार्य रूप से कराएं, यह आपके और आपके परिवार के लिए बेहद जरूरी है।
नारायण यादव, हिउस अध्यक्ष
सावधानी बरतें
जनता से अपील है कि कोरोना अनुकूल व्यवहार का पालन करें। पुलिस को कार्रवाई के लिए विवश न करें, खुद सतर्क रहते हुए सावधानी बरतें।
पीएन गोयल, एसडीओपी सिलवानी।