उड़न दस्ता भी स्वच्छता अभियान में हुआ शामिल
ब्यूरो चीफ : शब्बीर अहमद
बेगमगंज । पंडित दीनदयाल उपाध्याय शासकीय महाविद्यालय में स्वच्छता अभियान के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा है विषय पर कार्यशाला का आयोजन नपा सीएमओ कृष्णकांत शर्मा, नगर पालिका परिषद एनजीओ टीम गजेंद्र कुमार राय, बीरबल पोरते द्वारा विद्यार्थियों को पॉलिथीन का उपयोग न करने तथा गीला कचरा और सूखा कचरा दोनों को अलग- अलग डस्टबिन में डालने की सलाह दी और टीम द्वारा विद्यार्थियों और महाविद्यालय के शैक्षणिक तथा और आशैक्षणिक स्टाफ के साथ मिलकर महाविद्यालय परिसर में साफ सफाई की। महाविद्यालय प्राचार्य कल्पना जाम्भुलकर ने बताया कि महाविद्यालय में 14 सितंबर 2024 से स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की गतिविधियां की जा रही है जिसमें स्वच्छता रैली तथा नुक्कड़ नाटक, निबंध, नारा लेखन एवं चित्रकला प्रतियोगिता तथा सार्वजनिक स्थानों की सफाई आदि की जा चुकी है। महाविद्यालय में परीक्षाएं भी संचालित हैं, जिसमें बरकतउल्ला विश्वविद्यालय से आए उड़नदस्ते में डॉ राजेंद्र चौहान, डॉ. विनय श्रीवास्तव एवं अन्य टीम ने भी स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम की सराहना की और स्वयं भी स्वच्छता कार्यक्रम में अपना योगदान दिया। विद्यार्थी उनके इस कार्य को देखकर प्रभावित हुए तथा और भी उत्साह के साथ महाविद्यालय के बगीचे की साफ -सफाई की कार्यक्रम में शैक्षणिक स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।