मध्य प्रदेश

दवाखाना सील, फिर भी घर पर हो रहा इलाज, बीएमओ पर गिरी गाज

रिपोर्टर : सतीश चौरसिया उमरिया पान।
उमरिया पान।
उमरिया पान के अंधेरी बाग तिराहा के पास फर्जी तरीके से संचालित चांदसी दवाखाना को पिछले दिनों एसडीएम ढीमरखेड़ा सपना त्रिपाठी के निर्देश पर गठित टीम द्वारा छापामार कार्यवाही की गई थी। जिससे क्षेत्र के झोलाछाप डॉक्टरों मैं हड़कंप मत गया था इसके बाद टीम ने उक्त दवाखाना को सील कर दिया गया था । और तथाकथित डॉ अर्जुन राय को हिदायत दी गई थी की दोबारा उक्त क्लीनिक का संचालन न किया जाए और ऊपर बिल्डिंग में चांदसी दवाखाना लिखा हुआ था उसे मिटवाने के निर्देश नायब तहसीलदार सुनीता मिश्रा द्वारा दिए गए थे । लेकिन इसके बाद भी अर्जुन राय द्वारा अवैध रूप से मरीजों की जान पर बाजी लगाकर उनका इलाज किया जा रहा है। और मरीजों से कह दिया जाता है की कोई भी पूछे तो कह देना हम दवाई लेने आए हैं।


झोलाछाप डॉक्टरों को संरक्षण देना पड़ा भारी।

उमरिया पान, शहद आसपास के गांव मैं जिस तरह से झोलाछाप डॉक्टरों की लंबी फौज है और उनके पास चिकित्सा से संबंधित किसी भी प्रकार की डिग्री या डिप्लोमा भी नहीं है इसके बाद भी उनके द्वारा अवैध रूप से क्लीनिक का संचालन किया जा रहा है। और इन झोलाछाप डॉक्टरों को संरक्षण देना उमरिया पान बीएमओ डॉक्टर राजेश केवट को भारी पड़ गया। चूंकि काफी दिनों से उमरिया पान बीएमओ अखबारों की सुर्खियां बने हुए थे सीएमएचओ कटनी ने कई बार बीएमओ को हिदायत भी दी थी लेकिन इनके बाद भी उमरिया पान बीएमओ द्वारा झोलाछाप डॉक्टरों को संरक्षण देना बंद नहीं किया गया था। इसी बात को गंभीरता से लेते हुए सीएमएचओ कटनी द्वारा बीएमओ उमरिया पान डॉ राजेश केवट को जिला अस्पताल अटैच कर दिया गया है।
इस संबंध में एसडीएम ढीमरखेड़ा सपना त्रिपाठी को जब उक्त मामले में अवगत कराया गया तो उनके द्वारा आश्वासन देते हुए बताया गया कि यदि उनके द्वारा ऐसा किया जा रहा होगा तो अब एफआईआर की कार्यवाही की जाएगी । वही एसडीएम सपना त्रिपाठी ने बताया कि सील किए गए क्लीनिक मामले में भी प्रतिवेदन के आधार पर अर्जुन राय पर जल्द ही कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Back to top button