मध्य प्रदेश
स्व श्री कमलेश अग्रवाल की पुण्यतिथि पर हुए विविध आयोजन
रिपोर्टर : कमलेश अवधिया साईंखेड़ा।
साईंखेड़ा। साईखेडा में सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व कार्यकर्ता विशेष अग्रवाल के पूज्य पिताजी स्व श्री कमलेश अग्रवाल छटवीं पुण्यतिथि के अवसर नगर के स्वामी विवेकानंद स्वास्थ्य क्रेंद्र मैं भर्ती मरीजों को फल , विस्किट, मास्क , सेनेटाइजर का वितरण किया गया। एवं वृक्षारोपण अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर कार्यकारिणी एवं सृजाम्यहम टीम के माध्यम से किया गया ।
इस अवसर पर आशीष तिवारी, विकास कठल, नीलेश तोमर, अनिमेष राजपूत, अमन अवधिया, निशांत बसेडिया, हिमांशु दीक्षित, आनंद राजपूत , कमलेश अवधिया, राज अग्रवाल , पवन अग्रवाल, सागर राजपूत, शिवम श्रीवास , अरूण रजक आदि एवं पूर्व कार्यकर्ता उपस्थित थे।