मध्य प्रदेश

सात दिवसीय प्रशिक्षण में नशा मुक्ति स्वच्छता एवं सामाजिक कार्यों की शिक्षा प्रदान किया

रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान । शासकीय महाविद्यालय सिलौंडी का सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर राष्टीय सेवा योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत कचनारी मां वीरासन देवी मंदिर मंदिर प्रांगण में लगाया गया था जिसका समापन समारोह में बड़वारा विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह, मंडल अध्यक्ष मनीष बागरी, डॉक्टर प्रशांत राय के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में देश भक्ति और नुक्कड़ नाटक का मंचन किया । विधायक ने छात्र छात्राओं को मन लगाकर पढ़ाई करते हुए सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय होने की बात कहीं ।
इस दौरान उमरियापान मंडल अध्यक्ष आशीष चौरसिया, हर्ष द्विवेदी, सरपंच द्रोपदी बहादुर सिंह, पाली सरपंच दीनू सिंह, मोती हल्दकार, विजय राय, प्राचार्य प्रभारी रतिराम अहिरवार, सचिव विनोद बागरी सहित महाविद्यालय का समस्त स्टाफ की उपस्थित रहा। सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का निर्देशन डॉक्टर लक्ष्मी प्रसाद बागरी ने किया। डॉक्टर लक्ष्मी प्रसाद बागरी ने छात्र छात्राओं को सामाजिक कार्यों से जुड़कर उनको गांव ,जमीन और जंगल से देश की प्रगति के मार्ग में अग्रसर होने का कार्य किया है। शिविर का उद्देश्य छात्र-छात्राओं में नेतृत्व क्षमता का विकास करना था जिससे वह समाज में जाकर लोगों की समस्याओं को हल करने का प्रयास कर सकें।

Related Articles

Back to top button