मध्य प्रदेश

फंड के अभाव में,जिले में 76 सड़कों का निर्माण अधूरा, राशि भुगतान न होने पर जिले के अधिकांश ठेकेदारों ने काम किया बन्द

रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन।
लोक निर्माण विभाग रायसेन की सड़कों के निर्माण में फंड की कमी लगातार बनीं हुई है। एसटी एसटी मद और स्टेट की सामान्य मद की लगभग 76 सड़कों का निर्माण पर बजट का संकट बताया जा रहा है। राशि भुगतान नहीं होने के कारण अधिकांश ठेकेदारों ने काम बंद कर रखा है। करीबन 6 महीनों से फंड की कमी के हालात बने हुए हैं। हालांकि विभाग के अधिकारी 50 फीसदी राशि भुगतान का दावा कर रहे हैं। लेकिन सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है। अब बारिश सिर पर है ऐसे में सड़कों का निर्माण फिलहाल चार माह तक और टल सकता है।
अधिकांश सड़कों का काम सर्वे तक सीमित—–
पीडब्ल्यूडी ने लगभग 8 महीने पूर्व करीब 76 सड़कों का निर्माण अधूरा पड़ा हुआ है। वहीं लगभग 43 सड़कों के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया के बाद वर्क आर्डर जारी कर दिए गए थे।फंड किल्लत के चलते निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका है। जिन सड़कों का निर्माण शुरू हुआ है वह भी भुगतान नहीं हो ने से अटक गया है।
एसटी एससी मद की सड़कों में भी फंड की कमी बरकरार
स्टेट की सामान्य मद की सड़कों का निर्माण भी अधर में लटक गया है।इसकी वजह भी भुगतान नहीं होना बताया जा रहा है। एसटी और एससी मद की रायसेन जिले में लगभग डेढ़ दर्जन से ज्यादा सड़कें हैं।
दूसरी बारिश आ गई, नहीं मिला रिपेयरिंग के लिए फंड…..
पिछले सालअतिवृष्टि में लोक निर्माण विभाग रायसेन सड़कों और पुल पुलियाओं को काफी क्षति पहुंची थी।जिनकी मरम्मत के लिए विभाग ने करीब 3 करोड़ का एस्टिमेट तैयार कर शासन को भेजा था। विभागीय सूत्रों के मुताबिक मरम्मत के लिए शासन से फंड नहीं मिल सका है।
इस संबंध में श्रीकिशन वर्मा मुख्य कार्यपालन अभियंत्री लोनिवि रायसेन का कहना है कि मार्च महीने में पुराने रनिंग कामों के लिए बजट प्राप्त हुआ था।ठेकेदारों को करीबन 50 फीसदी राशि भुगतान की जा चुकी है।बारिश के बाद सड़कों के निर्माण कार्यों में तेजी लाई जाएगी।

Related Articles

Back to top button