क्राइम
जमीनी विवाद को लेकर युवक की हत्या
रिपोर्टर : मनीष यादव, पलेरा।
पलेरा । जमीनी विवाद को लेकर युवक की हत्या बम्होरीकला थाना अंतर्गत ग्राम प्रेमपुरा में शेरसिंह उर्फ पप्पू राजा उम्र 42 वर्ष अपने खेत पर बोनी करने के लिए ट्रैक्टर चला रहे थे समय 4:30 पर हीरसिंह ने ट्रैक्टर चालक को सीधी गोली मार के मौके पर ही हत्या कर दी एवं घटनास्थल से फरार हत्या का कारण जमीनी विवाद बताया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई।