मध्य प्रदेश

उज्जवला योजना में हर गरीब को मिलेगा गैस सिलेंडर : विजय शुक्ला

165 गरीबों को बांटे निशुल्क गैस कनेक्शन
जनपद पंचायत प्रांगण में कार्यक्रम किया गया आयोजित

सिलवानी। शनिवार को जनपद पंचायत प्रांगण में नि:शुल्क गैस कनेक्शन वितरण कार्यक्रम सिलवानी क्षेत्र के विधायक रामपालसिंह राजपूत के निर्देश पर आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय शुक्ला उपस्थित हुए। वही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय शुक्ला ने कहा कि क्षेत्र के विधायक रामपाल सिंह राजपूत के निर्देश पर 165 गरीबों को बांटे उज्जवला योजनांतर्गत नि:शुल्क गैस कनेक्शन का लाभ दिया गया है। तथा सरकार की योजना के बारे में नगर तथा ग्रामीण अंचल से आए लोगों को जानकारी दी।
मंडल अध्यक्ष ने मंच से सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा निःशुल्क अनाज वितरण किया जा रहा है। गरीबो को पटट्टे एवं आवास दिए जा रहे, विकास पुरुष ठाकुर रामपाल सिंह राजपूत के द्वारा क्षेत्र में सड़कों का जाल विछा दिया गया, विधायक रामपालसिंह के अथक प्रयास से सिलवानी सहित ग्रामीण अंचलों में कई विकास कार्य कराये गए है। किसानो को भी शिवराज सिंह चौहान एवं मोदी जी के द्वारा किसानों के खाते में 6000 रुपये सम्मान निधि दी जा रही है।

Related Articles

Back to top button