मध्य प्रदेश

अमन और शांति के साथ निकाला गया ईद मिलादुन्नबी जुलूस

रिपोर्टर : मनीष यादव, पलेरा
पलेरा। मंगलवार को नगर पलेरा में हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहो ताला अलेही वसल्लम का जन्मदिन का त्यौहार जुलूस निकालकर मनाया गया जिसमें मुस्लिम समुदाय के लोग उपस्थित रहे। बता दें कि जलसा ईद मिलादुन्नबी हुजूर सल्लल्लाहो ताला अलेही वसल्लम की याद में मनाया जाता है ।आज ही के दिन अमन और शांति का पैगाम लाने वाले हुजूर नबी ए करीम सल्लल्लाहो ताला अलेही वसल्लम की पैदाइश का दिन है। जिसको लेकर नगर पलेरा में मिलाद उन नबी का जुलूस शासन की गाइडलाइन का पालन करते हुए निकाला गया उक्त जुलूस में युवा नौजवानों और बुजुर्गों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें सदर अहमद खान ठेकेदार, सदर वहीद खान, अख्तर हुसैन, समीर खान, इम्तियाज खान, नमाजी खान, मुजफ्फर खान, रानू शाह, सलमान मंसूरी, गोलू माते, दिलशाद खान, दानिश खान सहित समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे वही जलूस ईदगाह मस्जिद से लेकर नगर की तमाम गलियों से होते हुए छोटा बस स्टैंड से थाना तिगेला से लेकर कॉलेज के पास से होकर इमाम चौक पहुंचा और मुस्लिम समुदाय के लोगों के द्वारा देश में अमन और शांति के लिए दुआ की गई । वहीं नगर में प्रशासन की चाक-चौबंद व्यवस्था देखने को मिली जिसमें पलेरा तहसीलदार अवंतिका तिवारी एवं पलेरा थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश शाक्य अपने दल बल के साथ मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button