एक माह पहले कलेक्टर जनसुनवाई में हुई थी शिकायत, जनपद सीईओ कह रहे मुझे जानकारी नहीं
पोड़ी खुर्द रोजगार सहायक अघोषित रूप से छुट्टी में, पंचायत के कार्य हो रहे प्रभावित
शिकायत के बाद हो गया था बीमार
रिपोर्टर : सतीश चौरसिया, उमरिया पान
उमरियापान । जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा की ग्राम पंचायत पोड़ी खुर्द में पदस्थ रोजगार सहायक उमेश सोनी के कारनामों को लेकर पिछले माह कलेक्टर जनसुनवाई में पोड़ी खुर्द सरपंच अनिल पटेल ने ग्रामीणों के साथ शिकायत की थी।
शिकायत उपरांत कलेक्टर ने सीईओ जिला पंचायत के मार्फत उक्त मामले में जांच के आदेश दिये है इस बात की जानकारी होते ही पोड़ी खुर्द रोजगार सहायक बीमार हो गया है और उसने सीईओ जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा को एक आवेदन इस बावत् लिखकर दिया कि मैं काम करने में असमर्थ हूं। वहीं जब उक्त मामले में सीईओ जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा अनिल पाण्डे से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कलेक्टर जनसुनवाई से मेरे पास कोई शिकायत जांच के लिये नहीं आई और न ही पोड़ी खुर्द रोजगार सहायक उमेश सोनी ने बीमार होने या काम करने में असमर्थ हूं संबंधी जानकारी मेरे पास दी है। वहीं सवाल यह उठता है कि जब सीईओ को कोई जानकारी नहीं है तो रोजगार सहायक द्वारा बीमार होने संबंधी जो लेटर दिया है क्या वह फर्जी है? और मात्र जांच का सामना न करना पड़े इसलिये इस तरह का आवेदन दिया गया है। चूंकि पूर्व में भी पोड़ी खुर्द सरपंच द्वारा रोजगार सहायक के कारनामों की शिकायत की गई थी और जैसे ही इसकी शिकायत हुई शिकायत उपरांत रोजगार सहायक द्वारा बीमारी का हवाला देकर छुट्टी ले ली गई।
ये था मामला
सरपंच ने बताया था कि रोजगार सहायक 12 महिने में मात्र 12 दिन ही पंचायत में आता है जिसके कारण गांव की जनता को रोजगार सहायक से जुड़े कामों के लिये परेशान होना पड़ता है। वहीं पंचायत के द्वारा खेल मैदान में नाली खुदाई का कार्य किया गया जिसका भुगतान सरपंच ने अपने पास से किया चूंंकि उस समय तकनीकी कारणों से भुगतान नहीं हो रहा था और मजदूरों को मजदूरी देनी थी, मजबूरी में सरपंच ने अपने पास से भुगतान जिसका क्योंकि रोजगार सहायक द्वारा उन लोगों के ऑनलाईन फीडिंग नहीें की गई और बाद में योजनाबद्ध तरीके से रोजगार सहायक के द्वारा इन लोगों के खाते में पैसा डालकर राशि का भुगतान किस्तों में क्योस्क बैंक के माध्यम से करवा लिया गया। वहीं उक्त निर्माण कार्य का पैसा जो सरपंच ने अपने पास से दिया था उसका भुगतान उनके न मिलने के कारण आज भी नाली का कार्य अधूरा पड़ा हुआ है। पोड़ी खुर्द सरपंच ने बताया कि रोजगार सहायक द्वारा योजनाबद्ध तरीके से छुट्टी पर है जिसके कारण पंचायत के काम प्रभावित हो रहे है।