पूर्व रायसेन नगर पालिका अध्यक्ष एवं भाजपा नेता जमना सेन व अन्य 5 को हाई कोर्ट जबलपुर से मिली जमानत, मिली राहत
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन। नगर पालिका परिषद रायसेन के पूर्व अध्यक्ष जमना सेन व अन्य 5 लोगों को राहत मिल गई है। फिलहाल सेन सहित अशोक कुमार सोनी, राजेश पंथी पहलवान, ठेकेदार डाल चंद डल्लू सोनी, मुकद्दर रैकवार, तारा चंद के सितारे गर्दिश में थे। लेकिन भले ही चाहे देर लगी। फिर भी उन्हें हाइकोर्ट जबलपुर के मजिस्ट्रेट ने उनकी अपील की सुनवाई करते हुए वकीलों के द्वारा की गई बहस के बाद जमानत अर्जी मंजूर कर दी है। जमानत मिलने के बाद पूर्व नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष व माता छोलेवाली खंडेरा के चरण सेवक जमना सेन ने कहा कि सत्य थोड़े समय के लिए नर्वस जरूर होता है लेकिन हमेशा आखिर में सत्य की ही जीत होती है। उन्होंने सत्य मेव जयते को आदर सम्मान करते हुए बताया कि माता रानी छोलेवाली का आशीर्वाद सदा उनके साथ है। इसीलिए हमेशा में हिंदुओं की हित गौ माता की रक्षा के लिए दो कदम आगे रहता हूँ। हिंदुओं पर किसी तरह की आंच नहीं आने दूंगा यह मेरा दृढ़ संकल्प भी है।