कार से ले जाई जा रही 10 पेटी शराब आबकारी अमले ने की जब्त
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन। आबकारी विभाग के अमले द्वारा मुखबिर की सूचना पर कार में शराब की पेटियां परिवहन करते हुए आरोपी कार चालक को जब्त कर गिरफ्तार कर लिया है।
कार से ले जा रहे थे अवैध शराब से भरी 10 पेटियां सागर भोपाल स्टेट हाइवे पर नकतरा के उसे रोककर जब्त कर एक आरोपी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली है।जबकि दो आरोपी मौके से फरार हो गए हैं।कार से जब्त अवैध शराब की10 पेटियां बरामद की गईं। कार की कीमत साढ़े 6 लाख रुपए बताई गई है।
बताया जा रहा है कि आगामी माह मे संपन्न होने जा रहे त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव को शांति पूर्वक संपन्न कराये जाने के मद्देनज़र रायसेन कलेक्टर अरविंद कुमार दुबे ,एसपी विकाश कुमार शाहवाल के निर्देशानुसार एवं प्रभारी सहायक आबकारी आयुक्त दीपम रायचुरा तथा सहायक जिला आबकारी रात्री 12 से 1 बजे के बीच रोड गस्त के दौरान प्राप्त विश्वसनीय सूचना के आधार पर सूचना की तस्दीकी के लिए प्रभारीआबकारी उपनिरीक्षक वृत्त रायसेन शरद मिश्रा द्वारा वृत्त मे पदस्थ आबकारी बल एवं होमगार्ड बल के साथ वृत्त रायसेन के अंतर्गत सागर भोपाल राजमार्ग पर ग्राम नकतरा- खंडेराके बीच नाकाबंदी कर आरोपी अरविंद अहिरवार पिता कमलेश अहिरवार उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम आलमपुर थाना गैरतगंज को कार क्रमांक चार पहिया वाहन रजिस्ट्रेशन क्रमांक MP04CZ-09374 से अवैध रूप से 10 पेटियों में कुल 500 पाव देशी मदिरा मसाला (90 बल्क लीटर) शराब के साथ रंगे हाथ गिरफ़्तार किये जाकर उनके विरुद्ध म. प्र. आबकारी अधिनियम 1915 संशोधित 2000 की धारा 34 (2) के तहत प्रकरण कायम किया जाकर विवेचना मे लिया जाकर आरोपी को माननीय सक्षम न्यायालय रायसेन के समक्ष पेश किया जाएगा जे.आर. प्राप्त कर जिला जेल दाखिल किया जाएगा l
जब्त की गई मदिरा एवं वाहन का बाजार मूल्य कुल रुपये 650000/- आंकलित किया गया। अवैध मदिरा की धरपकड़ अभियान में आबकारी विभाग की टीम ने अहम योगदान दिया है।