कृषि
अतिवर्षा से फसल क्षति पर किसान ने लगाई मुआवज़े की गुहार

जनसुनवाई में कलेक्टर को सौंपा आवेदन
सिलवानी। तहसील के ग्राम रानीपुरा की महिला कृषक कली बाई ने मंगलवार को जनसुनवाई में कलेक्टर को आवेदन सौंपकर अतिवृष्टि से हुई फसल क्षति का मुआवज़ा दिलाए जाने की मांग की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम रानीपुरा निवासी महिला कृषक कली बाई ने बताया कि हाल ही में हुई अत्यधिक वर्षा के चलते सिलवानी क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। इस दौरान उनके खेत में पानी भर गया, जिससे खेत में खड़ी पूरी फसल पूरी तरह से नष्ट हो गई। इतना ही नहीं, बाढ़ के साथ बहकर आए पत्थरों ने खेत को भी नुकसान पहुंचाया।
कृषक ने आवेदन में कहा कि फसल बर्बाद होने के कारण उन्हें भारी आर्थिक क्षति का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने प्रशासन से क्षतिग्रस्त फसल का सर्वे कराकर शीघ्र मुआवजा राशि प्रदान करने की मांग की है।



