दो दिन से खाद-यूरिया के लिए सरकारी वेयर हाउस पर किसानों का लग रहा मेला

बुजुर्ग किसानों को भी कई घंटों लगना पड़ रहा है लाइन में
रिपोर्टर : कमल याज्ञवल्क्य
बरेली । रायसेन जिले के बरेली अनु विभाग के खरगोन कस्बा में स्थित एक मात्र सरकारी वेयर हाउस पर दो दिनों से सुबह होते ही किसानों का मेला लग रहा है। डीएपी, यूरिया की कुछ बोरियों के लिए बुजुर्ग किसानों को छह से आठ घंटे तक भीड़ भरी लाइन में लगना पड़ रहा है। बताया गया है सुबह छह बजे से ही किसान लाइन में लग जाते हैं, ताकि अपनी खेती के लिए खाद- यूरिया मिल सके। बुजुर्ग किसान ओंकार सिंह ने बताया कि सुबह छह बजे से खाद के लिए यहाँ लाइन में लग गए थे, दोपहर एक बजे तक भी खाद नहीं मिला। उन्होंने बताया कि लाइन में लगे और लगातार कई घंटों खड़े रहने से तबियत बिगड़ने का रिस्क उठाने की मजबूरी है। किसान धीरेन्द्र सिंह पटेल ने भी बताया कि खाद यूरिया के लिए काफी परेशान होना पड़ रहा है।
इस समय धान के लिए खाद यूरिया की जरूरत
क्षेत्र के किसान कई दिनों से डीएपी, यूरिया के लिए परेशान हो रहें हैं। इस समय अंचल में धान रोपाई का काम जमकर चल रहा है। कुछ किसानों ने करीब पन्द्रह दिन पहले ही धान रोपाई कर ली थी। हालांकि इस समय धान रोपाई का का काम व्यापक स्तर पर चल रहा है। ऐसे में अब किसानों को अपनी फसल के लिए डीएपी-यूरिया की काफी जरूरत है। इसी के चलते किसान अपनी खेती के लिए खाद को लेकर परेशान हैं। उल्लेखनीय है करीब दो दर्जन गांवों के किसान खरगोन के इस एक मात्र सरकारी वेयर हाउस पर खाद, यूरिया के लिए आते हैं। अनेंक किसानों ने बताया कि खरगोन में सरकारी गोडाउन पर आसपास के कई गांवों के किसान डीएपी यूरिया के लिए आते हैं। यहाँ एकमात्र कर्मचारी ही है इसलिए भी घंटों तक लाइन में लगना पड़ता है।