किसानों ने खरीफ सीजन की फसल के लिए तैयारी शुरू की
रिपोर्टर : कृष्ण कांत सोनी सियरमऊ ।
सियरमऊ । रायसेन जिले में खरीफ सीजन की फसल के लिए किसानों ने तैयारी शुरू कर दी है। मानसून के समय पर दस्तक देने की संभावना के चलते खेतों में किसानों की सक्रियता तेज हैं। ट्रैक्टरों से बखरनी की जा रही है। वहीं कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा किसानों को खरीफ फसल को लेकर सलाह दी जा रही है रायसेन जिले के सिलवानी और बेगमगंज तहसील में किसान फसल की तैयारियों में अभी से जुट गए है किसानों ने उम्मीद जताई है कि इस बार देश के ज्यादातर हिस्सों में अच्छी बारिश की संभावना है रायसेन जिले के ज्यादातर किसान धान, मक्का, ज्वार आदि फसल बोते है ग्राम डुगरिया, उमरहारी के किसान अश्विन ने बताया कि इस बार मई माह में ही बारिश हो गई है और आगे भी अच्छी बारिश की उम्मीद है । वही ग्राम सियरमऊ, इमलिया के किसान कुंदन कुशवाहा ने बताया बारिश यदि अच्छी हुई तो फसलों का रकवा बढ़ेगा और हमें सिंचाई की कराके फसल लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। वही क्षेत्र में नई विधि से भी खेती करने के लिये भी आगे आ रहे है। किसान कुंदन कुशवाहा मल्चिंग विधि से खेती कर रहे जिससे फसल के साथ खरपतवार नही होगे और ड्रिप से पानी भी कम लगता है।