फिर सड़क किनारे मिला मजदूर का शव
बरेली। एक माह में हाईवे मार्ग पर यह दूसरा शव मिला है। कुछ दिन पहले अंकित ठाकुर का शव, अब एक मजदूर का शव मिलना चिंता जनक है, शनिवार की सुवह बरेली से 8 कि.मी.दूर ग्राम भोडिया मे चल रहे, सड़क पर पुलिया निर्माण का कार्य करने वाला मजदूर बिहारी है। प्रत्यक्षदर्शियों की सूचना पर मौके पर एसआई केशव यादव पहुचे। शिनाख्त करने पर मृतक की पहचान दिनेश पटेल आत्मज सुपानी 50 वर्ष के बिहार के रूप में की गयी। मृतक के पास मोवाईल, कुछ रूपये अन्य सामान मिला है। मृतक का परिवार उदयपुरा मे रहता है।
पुलिस के अनुसार मृतक दिनेश सड़क वनाने वाली कंपनी मे काम करता था। ओर घटना स्थल के पास ही झोपड़ी मे रहता था।मृतक के शरीर पर कोई चोट के निशान नही दिखे ।फोरलेन सडक निर्माण करने वाली कंपनी का पुलिया निर्माण करने का लेवर कांट्रेक्ट ले रखा था। फिल लहाल मौत का कोई कारण पता नही चल पाया है। पुलिस ने कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम हेतु बरेली भेज दिया ।