मध्य प्रदेश
आतिशबाजी दुकानों की हुई नीलामी
सिलवानी। अब पटाखों की दुकानें सजाने की तैयारी शुरू हो गई है। नगर परिषद प्रशासन ने 33 दुकानों की नीलामी की। इसके बाद नगर सहित ग्रामीण अंचलों के पटाखा व्यापारियों द्वारा दुकानें लगाई जाएंगी। नगर के हैलीपेड मैदान में अस्थाई रूप से लगने वाली आतिशबाजी दुकानों को लेकर शनिवार को नीलामी बोली हुई। जिसको लेकर सीएमओ राजेन्द्र शर्मा द्वारा दुकानों के साइज को लेकर चुना की लाइन बनाई गई। नीलामी बोली में शासन को राजस्व की आय होती है।