जेल में दोस्ती और जेल से बाहर आने पर दोस्त के घर में हथियारों की चोरी को दिया अंजाम

पुलिस ने 72 घंटे में अपराधियों को गिरफ्तार कर हथियार किया जप्त
चार लाख रुपए मूल्य की बंदूक और कारतूस जप्त
सिलवानी । नगर के नूरपुर से सुने मकान से दोस्त के ही घर दो बंदूकों के साथ कारतूस चोरी के मामले में पुलिस ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई।
मंगलवार को एसडीओपी अनिल मौर्य ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में घटना का खुलासा करते हुए बताया कि फरियादी अब्दुल फैसल पिता अब्दुल खालिक उम्र 30 साल निवासी छोटी मस्जिद के पास सिलवानी ने दिनांक 8 मार्च 2025 को रिपोर्ट किया कि दिनांक 7 मार्च 25 की रात्रि में 8:15 बजे हम दोनो तरावीह पढ़ने घर में ताला डालकर कर गए थे। घर सूना था। जब हम लोग तरावीह पढ़कर समय 9:30 बजे वापिस घर आये तो देखा की मकान का ताला टुटा पड़ा है जब मकान के अन्दर जाकर देखा तो दोनो बन्दूकें गायब थी मेरी व भाई जीसान की बन्दुकें घर में नहीं थी। 1- बन्दूक 30.06 बोर रायफल कमाकं 196101006 जिसका लायसेंस कमांक 85/डी. एम/आर.एस.एन/2019 जो अब्दुल फैसल के नाम है। दूसरी बन्दूक 22 बोर रायफल कमाक 213100237 जिसका लायसेंस कमांक 235/डी. एम/आर.एस.एन /2021 जो जीशान खां के नाम है एव जिन्दा 26 कारतूस भी साथ ले गये है उक्त दोनो बन्दूके मेरे बेड में रखी थी जो कबर में से निकालकर घर का ताला तोड़कर कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है।
पुलिस अधीक्षक पंकज पांडेय एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश खरपुसे द्वारा इस घटना को गंभीरता से लिया गया और एसडीओपी सिलवानी अनिल सिंह मौर्य एवं थाना प्रभारी सिलवानी जयप्रकाश त्रिपाठी को इस प्रकरण में शीघ्र अति शीघ्र धरपकड और कार्यवाही के निर्देश दिय गये। एवं सिलवानी पुलिस द्वारा तत्काल धर पकड़ की कार्यवाही प्रारंभ की गई।
थाना प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश त्रिपाठी द्वारा प्रकरण की विवेचना के दौरान पुलिस द्वारा एक संदेही राजकुमार पिता मुन्नालाल प्रजापति उम्र 30 साल निवासी नूरपुरा सिलवानी को पकडकर विस्तृत पूछताछ की गई जो कि शाहजानाबाद भोपाल में लूट के एक मामले में काफी समय तक जेल में रहा था जेल में उसकी दोस्ती अंकित तिवारी नाम के लडके से हुयी थी जो की थाना बिलखिरिया के हत्या के एक मामले में जेल में था जहाँ इन दोनो की दोस्ती हुयी थी।
जेल से छूटने के बाद यह लोग अक्सर अशोका गार्डन में मिलते रहते थे और हमारी बातचीत सिलवानी के बारे में होती रहती थी, राजकुमार ने अपने दोस्त अंकित तिवारी को बताया कि सिलवानी में मेरा एक दोस्त है जिसके पास दो महगी बंदूके है तो मेरे दोस्त अंकित ने बोला कि क्यो न हम लोग यह बंदूके चूराते है और बेच देते है और हमें पैसे भी मिल जायगे इसी बात पर हम लोगो ने दिनांक 7 मार्च 25 को प्लान बनाकर शाम को लगभग 8:30 बजे अंकित तिवारी की एक्सेस स्कूटी से सिलवानी आये और फैजल जब तराबी पढने के लिये मस्जिद चला गया तो इन दोनो ने फैजल के घर का ताला तोडकर दोनो बंदूके और कारतूस चोरी करके वापस भोपाल भाग गये जो बंदूके और कारतूष अंकित तिवारी के अशोका गार्डन स्थित किराये के मकान में रखी थी जिससे पुलिस द्वारा जाकर बताये अनुसार स्थान से दोनो बंदूके और कारतूष तथा एक्सेस स्कूटी एवं ताला तोडने का हथियार बरामद किये गये कुल मशरूका करीब चार लाख रूपये और आरोपी अंकित तिवारी पिता रघुवीर प्रसाद तिवारी उम्र 32 साल निवासी गोपालगंज सागर को गिरफ्तार किया गया है प्रकरण की विवेचना जारी है।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक जेपी त्रिपाठी, उप निरीक्षक शिवकुमार शर्मा, सहायक उप निरीक्षक संतोष रघुवंशी, प्रधान आरक्षक अरूणकांत शर्मा, प्रधान आरक्षक अशोक पाठक, आरक्षक रामनरेश, आरक्षक अंकित कुमार, आरक्षक आकाश दुबे, आरक्षक गोविन्द डोडवे, आरक्षक गुलशन कुमार का सहरानीय योगदान रहा है पुलिस अधीक्षक रायसेन द्वारा टीम को पुरूस्कृत करने की घोषणा की है।