शराब का सेवन शिक्षक को पड़ा भारी, रविशंकर कोलारे हुआ निलंबित
खबर का असर
विद्यार्थियों के भविष्य की चिंता करते हुए समाज सेवी रिंकू रितेश चौरसिया ने किया था वीडियो वायरल
परासिया । छिंदवाड़ा जिले के जुन्नारदेव विधानसभा के तुमडा ग्राम का प्रधान अध्यापक रविशंकर कोलारे जो कि शराब के नशे में नित्य प्रतिदिन स्कूल पहुंच रहा था। स्थानीय ग्रामीणों ने कई बार मास्टर को समझाने का प्रयास भी किया। किन्तु मास्टर शराब के नशे का आदी हो चुका था। यह अपने निज निवास चंदन गांव छिंदवाड़ा से नित्य प्रतिदिन जुन्नारदेव ग्राम तुमडा स्कूल पहुंचने के पूर्व रास्ते में पड़ने वाली वाइन शॉप में बैठकर शराब का नशा अलालोट करता था। बहुत बार शराब के नशे की हालत में बेसुध मास्टर कों ग्रामीणों ने सहारा देकर के स्कूल तक लाकर बैठाला हैँ। आखिर परेशान होकर ग्रामीणों ने मास्टर का शराब के नशे कि हालात का वीडियो बनाया। जिसे जिले के सक्रिय समाजसेवी रिंकू रितेश चौरसिया कों साझा करते हुए ग्रामीणों ने अपनी वेदना से अवगत करवाया। जिसे तत्काल चौरसिया द्वारा वायरल किया। जिसके आधार पर छिंदवाड़ा जिले अन्य जिलों से संवाददाता एवं पत्रकार बंधुओ ने खबर को प्राथमिकता देते हुए प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के माध्यम से उठाया।
हमारे संवाददाता को समाजसेवी रिंकू रितेश चौरसिया ने बताया कि खबर का हुआ असर जुन्नारदेव विधानसभा के बीईओ ओमप्रकाश जोशी से फोन पर वार्तालाप हुई। उन्होंने बताया कि संदर्भित विषय के अंतर्गत स्थानीय क्षेत्र में ज्याजा लेने के उपरांत अभी साक्ष्य एकत्र करने के उपरांत प्रधान अध्यापक रविशंकर कोलारे को निलंबित का प्रस्ताव जिला मुख्यालय में दिया गया, नौकरी से सस्पेंड किया जाना निश्चित हुआ हैँ।