छीन्दधाम मंदिर में दर्शन के लिये भोग प्रसाद मन्दिर की दुकान से लेना होगा, तभी दर्शन होंगे
बरेली। क्षेत्र के प्रसिद्ध छीन्द धाम हनुमान मन्दिर के प्रबंधक कृष्ण कुमार रघुवंशी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें प्रबंधक कृष्णकुमार रघुवंशी द्वारा कहे जाने वाले शब्द के भोग का प्रसाद मंदिर से खरीदे तो ही दर्शन करने दिए जाएंगा। मन्दिर सरकारी नही है मन्दिर हमारा है हम इसकी व्यवस्था करते है मन्दिर का संचालन हमारे हिसाब से होगा। कलेक्टर से लेकर जहाँ शिकायत करना हो कर दो। हम बात कर लेंगे। लेकिन भोग अन्दर से ही लेने पर दर्शन होंगे। अन्यथा बाहर से दर्शन करो।
सोशल मीडिया पर 1 मिनट 52 सेकण्ड के वीडियो में उक्त बातें उजागर हुई है। इस वायरल वीडियो में एक महिला श्रद्धालु हनुमानजी महाराज के दर्शन की गुहार लगा रही है परन्तु महाशय करने से साफ इंकार करते नजर आ रहे है।
इसके बाद हिन्दू जागरण मंच बरेली जिलाध्यक्ष शिवगोविन्द सिलावट एवं अन्य साथियों के द्वारा कलेक्टर के नाम नायब तहसीलदार नीतू जैन को ज्ञापन भी सौपकर मन्दिर प्रबंधक की शिकायत की गई है।


मृगांचल एक्सप्रेस सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की पुष्टि नही करता है।