तेज रफ़्तार वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, सागर रिफर
रिपोर्टर : हरिकांत विश्वकर्मा, सुल्तानगंज।
सुल्तानगंज। बेगमगंज तहसील मुख्यालय से लगे हुए सुल्तानगंज बेगमगंज रोड पर सलैया के पास स्थित उचेहरा मंदिर के सामने अज्ञात वाहन चालक ने बाइक सवार को रौंदा, बाइक सवार गंभीर अवस्था में सागर रेफर किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम बासादेही निवासी 28 वर्षीय सोनू कुर्मी बेगमगंज से होकर तुलसीपार अपनी ससुराल जा रहे थे जैसे ही वाह उचेहरा पहाड़ी पर बने मंदिर के सामने पहुंचे कि किसी अज्ञात वाहन के ने जोरदार टक्कर मार कर भाग गया । वहां से गुजर रहे लोगों ने खून से लथपथ अवस्था में किसी युवक को सड़क पर पड़ा हुआ देखकर उसकी पहचान बासांदेही निवासी सोनू के रूप में करते हुए तत्काल पुलिस को सूचना दी पुलिस अपने वाहन से घायल को उठाकर अस्पताल ले गई । वहां से प्राथमिक उपचार के बाद सागर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है । सोनू के सिर में गंभीर चोट होने के कारण बेहोशी की हालत में रेफर किया गया है। पुलिस ने अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है ।