वन अपराधियों से दो बाइक के साथ 22 हजार रुपए मूल्य की लकड़ी जब्त

सिलवानी। वन परिक्षेत्राधिकारी पूर्व सिलवानी आदर्श मिश्रा को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली की वन परिक्षेत्र पूर्व सिलवानी अंतर्गत ग्राम सर्रा एवं उसके आसपास के वन क्षेत्रों में लकड़ी चोरों द्वारा जंगल में लकड़ी काटने की योजना बनाकर लकड़ी को परिवहन किया जाना है। उक्त सूचना की गंभीरता को समझते हुये वन परिक्षेत्र अधिकारी आदर्श मिश्रा द्वारा तत्काल एक टीम गठित कर उसको आवश्यक निर्देश दिये साथ ही अन्य वन अमले को दो दलों में विभाजित कर मौके पर रवाना किया। परिक्षेत्राधिकारी के निर्देशन में समस्त वन स्टाफ की मुस्तैदी के फलस्वरूप ककरुआ जोड़ सिलवानी के रास्ते पर अवैध परिवहन करते हुये 2 मोटर सायकिल अनुमानित कीमत तीस हजार जप्त करने में सफलता प्राप्त की। जिसमें सागौन वनोपज नग 4 अनुमानित कीमत बाईस हजार मूल्य की जब्त कर वन अपराध प्रकरण जारी कर कार्यवाही की जा रही है। जब्ती की दूसरी कार्रवाही वन परिक्षेत्र पूर्व सिलवानी अतर्गत परिसर सर्रा अंतर्गत कक्ष क्रमाकं आरएफ. 150 में लकड़ी चोरों द्वारा सागौन के पेड़ों को काटकर मोटर सायकिल से अवैध परिवहन किए जाने की जानकारी पर परिक्षेत्राधिकारी मिश्रा द्वारा वन अमले के साथ मिलकर उक्त अपराधियों को घर दबोचने हेतु योजना तैयार कर वन अमले को संभावित मौका स्थल पर पाबंद किया।