जागरुक ग्रामीणो की एकता व अनुकरणीय पहल रंग लाई, सट्टा, शराब, जुआ, गांजा व मांस मछली की बिक्री पर लगाया प्रतिबंध

रिपोर्टर : कुंदनलाल चौरसिया
गौरझामर । सागर जिला की केसली तहसील व पुलिस थाना गौरझामर के अंतर्गत कस्बा जैतपुर डौमा के जागरूक लोगो की अनुकरणीय पहल पर ग्राम मे चल रहे सट्टा, शराब, जुआ, गांजा जैसे अवैध कारोवारो पर सख्ती के साथ रोक लगाने तथा मांस, मछली की बिक्री रोकने हेतु विगत दिवस सामुहिक निर्णय के तहत एक बैठक श्री खेरापति मंदिर व श्री शंकर जी के चबूतरे पर आयोजित की गई। बता दे की ग्राम की एकजुटता व संगठन से एक नया उदाहरण प्रस्तुत हुआ है इससे यहां पर बडे पैमाने पर खेले जाने वाले गैरकानूनी जुआ व सट्टा पर जहां प्रतिबंध लग गया है वही गांवो मे जगह जगह बिक रही अवैध शराब व गांजा पर रोक लगी है ग्राम पंचायत जैतपुर डौमा के सरपंच प्रतिनिधि मुकेश जैन ने बताया की हमारे गांव की आबादी करीब तीन हजार के लगभग है यहां पर अवैध शराब, गांजा जैसे मादक पदार्थों की बिक्री हो रही थी खुलेआम मछली व मांस बिकता था सट्टा जुआ खेलने से लोग बर्बाद कंगाल हो रहे थे लोग इसके दुष्परिणामो से बुरी तरह परेशान हो चुके थे गांव का माहौल गांजा एवं शराब पीने से पूरी तरह से बिगड़ चुका था लोगो व नये नये लडको व्दारा शराब पीकर वाहन चलाने से वह दुर्घटना के शिकार हो रहे थे इन सब बुराईयो से पीछा छुडाने के लिये गांव के बुजुर्गों की पहल पर पूरे गांव के लोग यहां के खेरापति मंदिर व शिव जी के चबूतरे पर एकत्र हुए और सार्वजनिक रूप से बैठक में निर्णय लिया कि गांव के लोगों को सामाजिक बुराईयो से बचाने के लिए गांव में अब शराब की बिक्री पर पूरी तरह से रोक लगाई जाए कोई भी व्यक्ति गांव में शराब नहीं बेचेगा और नही इसका सेवन करेगा जुआ सट्टा गांव में ना कोई खेलेगा नहीं कोई खिलाएगा खुलेआम बिकने वाले मांस मछली भी अब नहीं बेची जाएगी। ग्रामीणों की सर्वसम्मति से लिए गए इस अभूतपूर्व अनुकरणीय निर्णय से ही पांच दिनो के भीतर ही अपेक्षित व आशातीत परिणाम दिखाई देने लगे गांव में अवैध शराब की बिक्री पूरी तरह से प्रतिबंधित हो गई गांव में मांस मछली बिकना बंद हो गए हैं इससे गांव में अपेक्षित सामाजिक सुधार आने से लोगों में प्रसन्नता और गांव मेंअमन शांति का वातावरण व्याप्त है ग्रामवासियों ने ऐसी मुहिम को जीवंत बनाए रखने और इस पर अमल करने हेतु कठोरता से कार्रवाई हो सभी ने एक जुट होकर सैकडो ग्रामवासियो के साथ मंगलवार को पुलिस थाना गौरझामर में आकर टीआई नासिर फारूकी को एक ज्ञापन सौंप कर मांग की कि वह ग्राम में चलाए जा रहे सामाजिक सुधार एवं अमन शांति के इस प्रयास में वह हम लोगों की मदद करें व ऐसे लोगो के खिलाफ सख्त कार्रवाही करे जो शराब, जुआ, सट्टा, गांजा जैसे अवैध व गैर कानूनी धन्धो मे लिप्त रहकर जनपंचायत के निर्णय के विपरीत बिक्रय कर नियमो का उलंघन करते है सूचना मिलने पर तत्काल प्रभाव से रोके और यहां की कानून व्यवस्था को बनाने में हर संभव मदद करें। बता दें कि ग्राम वासियों ने दंडात्मक कार्यवाही के तहत अवैध कार्यों में लिप्त पाए जाने पर ₹1000 का दंड निर्धारित किया है और यदि इसके बाद भी सुधार नही हुआ तो नहीं इसके परिपालन मे उन्हें सामाजिक बहिष्कार का भी सामना करना पड़ेगा, टीआई नासिर फारूकी ने सभी लोगो को इसमे पूरा सहयोग का आश्वासन दिया है तदाशय का एक ज्ञापन पत्र ग्रामवासियो ने टीआई के साथ साथ क्षेत्रीय विधायक बृजबिहारी पटैरिया को भी दिया है, जैतपुर डौमा गांव के लोगो की इस अभिनव व अनुकरणीय पहल का सभी ने स्वागत करते हुए इसे अपने अपने गांवो मे भी अमलीजामा पहनाने पर जोर दिया है।