मध्य प्रदेश

पठारी में रविवार को दूसरे रोज भी चली खनिज माफिया डॉन के ठिकानों पर जांच कार्रवाई

राजस्व, खनिज पुलिस और फारेस्ट के संयुक्त दल ने पहाड़ों टीलों में पहुँचकर बनाया पंचनामा
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन।
रायसेन।
रविवार को दूसरे रोज भी पठारी गांव में दबंग खनिज माफिया रघुवीर सिंह यादव व उसके परिजनों द्वारा सालों से की गई सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण और गौण खनिज के पोकलिन जेसीबी मशीन से अवैध खनन और वनभूमि पर कब्जा कर अवैध ईंट भट्ठों के संचालन कर करोड़ों की कमाई गौण खनिज बिल्डिंग मटेरियल को बाजार में बेचकर की है।
रविवार को सुबह 11 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक पठारी गांव और आसपास के इलाकों में अधिकारियों के संयुक्त जांच दल ने बारीकी से जांच कर भू अभिलेख रिकार्ड के सरकारी रिकॉर्ड से मिलान की कार्रवाई दोपहर 2 से शाम तक एसडीएम कार्यालय रायसेन में चलता रहा। इस जांच कार्रवाई के फारेस्ट, राजस्व विभाग और खनिज विभाग पुलिस टीम में एसडीएम एलके खरे, नायब तहसीलदार शिवांगी खरे, आरकेएस चौधरी रेंजर पश्चमी, रेंजर पूर्वी रायसेन एसएस राजपूत खनिज इंस्पेक्टर राजीव कदम शामिल रहे।
दरअसल रविवार को सुबह से ही कलेक्टर उमाशंकर भार्गव, डीएफओ अजय कुमार पांडेय के आदेश पर सुबह से ही सागर रोड़ पठारी गांव पहुंच गई थी। शनिवार की तरह रविवार को भीं अधिकारियों के जांच दल ने जिला जेल पठारी के पहाड़ी के पिछले हिस्से में मुरम कोपरा मिट्टी बोल्डरों की सालों से अवैध खनन कर खोखला कर दिया।बेल्लारी खनिज माफिया बन्धुओं की तर्ज….पर पठारी जेल से लगे हुए आसपास के वन विभाग के और खनिज विभाग 4 पहाड़ों के ऊपरी और पिछले हिस्सों में हुए अवैध गौण खनिज की नापतौल कर घनमीटर से की गई। जांच दल ने शासकीय वन विभाग ,राजस्व खनिज विभाग की जमीन पर अतिक्रमण कर खेती करने के मामले की जांच की।जांच अधिकारियों ने बताया कि रोजाना की जांच रिपोर्ट शासन को भेजी जा रही है।

Related Articles

Back to top button