पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री की पत्नी के हत्यारे गिरफ़्तार… दिल्ली का हत्यारा एमपी में पकड़ा
पुलिस ने 33 लाख के जेवरातों सहित किया गिरफ्तार
6 जुलाई की रात्रि करीब साढे 8 बजे दिल्ली स्थित बंसत बिहार कालोनी में तीन युवाओं ने दिया था घटना को अंजाम
उक्त मामले में दिल्ली पुलिस दो आरोपियों राजू धोबी व राकेश कुमार को पहले ही कर चुकी थी गिरफ्तार…
तीसरा आरोपी दिल्ली से भागकर अपनी सुसराल जतारा थाना क्षेत्र के बल्देवपुरा गांव में काट रहा था फरारी
देर रात टीकमगढ़/जतारा पुलिस के सहयोग से दिल्ली पुलिस ने तीसरे आरोपी सूरज कुमार को लूट के जेवरातों सहित किया गिरफ्तार…
रिपोर्टर : मनीष यादव, पलेरा
जतारा, टीकमगढ़ । मध्य प्रदेश की टीकमगढ़ पुलिस के सहयोग से दिल्ली पुलिस ने पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री की पत्नि के हत्यारे को 33 लाख के जेवरातों सहित जतारा थाना क्षेत्र के बल्देवपुरा गांव से गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक 6 जुलाई की रात्रि करीब साढे 8 बजे तीन युवाओं ने दिल्ली स्थित बंसत बिहार कालोनी में निवासरत पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री के घर में घुसकर उनकी पत्नी किट्टी कुमार मंगलम की हत्या कर लाखों रूपये के जेवरातों सहित नगदी लूटने की घटना को अंजाम दिया था।
उक्त मामले में दिल्ली पुलिस दो आरोपियों राजू धोबी और राकेश कुमार को पहले ही गिरफ्तारा कर चुकी थी, वहीं तीसरा आरोपी सूरज कुमार दिल्ली से भागकर अपनी सुसराल जतारा थाना क्षेत्र के बल्देवपुरा गांव में छिपकर फरारी काट रहा था। जिसे देर रात जतारा पुलिस के सहयोग से दिल्ली पुलिस ने तीसरे आरोपी सूरज कुमार को भी लूट के माल जेवरातों सहित गिरफ्तार कर लिया है। जिसे दिल्ली पुलिस अपने साथ दिल्ली ले गई है।