मध्य प्रदेश

ट्रक का टायर फटने से मैजिक और ट्रक में हुई भिड़ंत में एक कि मौत दो घायल, सड़क पर लगा लंबा जाम

रिपोर्टर : संजय द्विवेदी गैरतगंज।
रायसेन।
जिले के थाना गैरतगंज के अंतर्गत भोपाल सागर स्टेट हाइवे गढ़ी घाटी पर सोमवार को दोपहर ट्रक का अचानक टायर फट जाने से एक बड़ा सड़क हादसा घटित हुआ। ट्रक की चपेट में आ जाने गेँहूरास निवास तीन पहिया मैजिक ऑटो चालक ऋषिराज सिंह ठाकुर हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गैरतगंज में भर्ती कराया गया। जिसकी इलाज के दौरान गैरतगंज में ऑटो चालक ऋषिराज ठाकुर की मौत हो गई है। इस सड़क हादसे में दो मोटरसाइकिल सबार घायलों में राजीव सक्सेना पिता राजेन्द्र प्रसाद सक्सेना निवासी देवनगर तारवली। सुखराम मालवीय पिता रामप्रसाद मालवीय निवासी देवनगर तारवली दोनों घायलों का गैरतगंज के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में इलाज जारी।
इस सड़क हादसे की सूचना मिलते ही उग्र भीड़ गढ़ी घाटी पहुंच गई। इसके बाद गढ़ी घाटी पर वाहनों का घण्टों जाम लगा रहा। सूचना मिलते ही गढ़ी पुलिस चौकी, गैरतगंज पुलिस थाने के पुलिस अधिकारी, एसडीएम, तहसीलदार मौके पर पहुंच गए। नाराज भीड़ को समझाइश देकर शांत किया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। ट्रक को जब्त कर लिया गया है।

Related Articles

Back to top button