मध्य रात्रि मे ईधन हुआ खत्म, डायल-100 सेवा ने सहायता कर गंतव्य के लिए रवाना किया
#DIAL100, पुलिस के कार्य की सराहना।
भोपाल। 21 जून को मध्य रात्रि के समय 01:50 बजे राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में सूचना प्राप्त हुई कि जिला मंदसौर के थाना नई आबादी क्षेत्र के अंतर्गत खिड़की माता मंदिर शिवना पुलिया के पास हाईवे रोड पर कॉलर की कार का सी.एन.जी. ईधन खत्म हो गया है। कॉलर के साथ उसकी फैमली भी है। पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना प्राप्ति पर जिले की डायल-100 वाहन क्र.19 को घटना का विवरण देकर रवाना किया गया । डायल-100 एफ.आर.व्ही. मे तैनात आरक्षक जितेंद्र जादौन और पायलेट सद्दाम खान द्वारा घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कार जिसका सी.एन.जी. ईधन खत्म हो गया है, जिसे टोचन करके 08-10 किलोमीटर दूर हाइवे पर बने पेट्रोल पम्प पर ले जाकर ईधन उपलब्ध करवाकर, गंतव्य के लिए रवाना किया। कॉलर एवं परिवार जन द्वारा डायल-100 सेवा की प्रशंसा एवं स्टाफ का धन्यवाद किया गया।