मध्य प्रदेश

सिलौडी में 100 महिलाओं को गैस कनेक्शन वितरित

रिपोर्टर : सतीश चौरसिया, उमरिया पान।
उमरियापान। महिलाओं को चूल्हे के धुंए से मुक्ति दिलाने संचालित प्रधानमंत्री उज्जवला योजना 2 के तहत ढीमरखेडा ब्लाक के ग्राम सिलौड़ी में शनिवार को आयोजित समारोह में 100 महिलाओं को नि:शुल्क गैस कनेक्शन वितरित किए गये। जिसमें सिलौड़ी इंडने गैस एजेंसी के माध्यम से हितग्राही महिलाओं को कनेक्शन में गैस सिलेंडर, चूल्हा, सटक व रेग्युलेटर का सैट वितरित किया गया। इस अवसर पर सिलौडी भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रशांत राय, रजनीकांत राय, प्रधान जगन्नाथ दाहिया, सुशील साहू, रामलोचन राय, मोती हल्दकार, सुरेश अवस्थी, विजय राय, संतोष सेन, अनिल बागरी, राजकुमार महोबिया, गन्नू हल्दकार, जानकी राय, नोडल अधिकारी आरएस मार्को सहित ग्रामीणों की उपस्थिति रही। संचालन हेमचंद राय ने किया।

Related Articles

Back to top button