ग्राम पंचायतों में शत-प्रतिशत कराएं टीकाकरण, निर्माणों में न बरतें लापरवाही – कलेक्टर
जनपद पंचायत पलेरा सभागार में कलेक्टर ने सचिवों को दिए निर्देश
रिपोर्टर : मनीष यादव,पलेरा।
पलेरा। जनपद पंचायत सभागार में आयोजित बैठक के दौरान जिला कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी ने 71 ग्राम पंचायतों के सचिवों एवं सहायक सचिवों को ग्राम पंचायतों में शत प्रतिशत टीकाकरण कराने के निर्देश दिए हैं। द्विवेदी ने कहा कि कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए जारी की गई गाईडलाइन का पालन सभी के सहयोग से कराएं। इसके साथ ही ग्राम पंचायतों में चल रहे निर्माण कार्यों में कोताही न बरती जाए, कार्यालय आने वाली प्राप्त शिकायतों का तत्काल निराकरण करने के उन्होंने निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कहा कि वर्षा काल के दौरान जल निकासी के पर्याप्त इंतजाम किए जाएं, इसके साथ ही अंकुर अभियान अंतर्गत पौधों का रोपण ग्राम पंचायतों में कराएं। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ सुदेश मालवीय, जतारा एसडीएम सौरव संजय सोनवड़े, सीईओ एम.आर. मीणा, सहायक यंत्री आकांक्षा तिवारी, एपीओ साधनासिंह समेत उपयंत्री एवं सचिव, रोजगार सहायक उपस्थित रहे।