मध्य प्रदेश

राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (NGT) भोपाल द्वारा नरहरियानंद सरोवर पर सुनवाई आदेश पर निरीक्षण के लिए आई टीम

रिपोर्टर ; स्वप्निल सोनी साईंखेड़ा
साईंखेड़ा। नरहरियानंद सरोवर समिति द्वारा NGT में 20 जनवरी 2021 को प्रकरण दायर किया गया था जिसके बाद 19 मार्च 2021 में तत्काल सुनवाई हेतु पुनः याचिका लगाई गई जिस पर NGT द्वारा दिनाँक 28 मई 2021 को आदेश पारित कर सरोवर के निरीक्षण के लिए 4 सदस्यों की जाँच कमेटी बनाने का आदेश दिया था । बुधवार को टीम साईंखेड़ा पहुँची जाँच कमेटी टीम में गाडरवारा एसडीएम प्रमोद सेन , नगर पालिका नरसिंहपुर से सीई केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड नई दिल्ली के अधिकारी मीणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड मध्यप्रदेश के अधिकारी आरओ आलोक जैन , तहशीलदार दिव्यांशु नामदेव , मुख्य नगर पालिका अधिकारी जयप्रकाश रजक, सीनियर साइंटिस्ट एस.के.खरे नगर परिषद साईंखेड़ा इंजीनियर दीपक दुबे ने निरीक्षण किया व जाँच के लिए तालाब के जल के नमूने लिए व उन्होंने बताया जल्द ही कमेटी न्यायालय में रिपोर्ट सबमिट करेगी। नरहरिया नंद सरोवर से संबंधित अगली सुनवाई 31 अगस्त 2021 को होगी

Related Articles

Back to top button