देखरेख के अभाव में कंडम हो रहा सरकारी वाहन
सिलवानी। सरकारी वाहन की देखरेख न होने के कारण वाहन कंडम हालत में खड़ा हुआ है। लेकिन संबंधित जिम्मेदार अधिकारी वाहन का न तो रखरखाव कर रहे हैं न ही इसकी नीलामी कर रहे हैं। नगर के सरकारी कार्यालय के पास सरकारी वाहन उपलब्ध है। लेकिन वाहनों की उचित देखरेख न होने के कारण वाहन लगातार कंडम होते जा रहे है। एसडीएम के सरकारी निवास के पास बीते कई सालों से एक कंडम वाहन खड़ा हुआ हैं लेकिन उक्त वाहन उपयोग नहीं किया जा रहा है। जिसके चलते वाहन कंडम की स्थिति में पहुंच गया है। ऐसा नहीं है कि मात्र एसडीएम निवास के पास खड़ा वाहन ही कंडम हो गया है बल्कि नगर परिषद के वाहन भी खुले आसमान में खडे़ हुए है। लाखों रूपए की लागत सेे नप के द्वारा वाहन क्रय किए गए है। लेकिन वाहन खड़े करने के लिए गैरिज की व्यवस्था न होने से सर्दी, गर्मी व बरसात के मौसम में सभी वाहन खुले आसमान तले खडे़ रहते है। यदि नगर परिषद के द्वारा गैरिज की व्यवस्था नहीं की जाती है तो यह वाहन भी कंडम हालत में पहुंच सकते है।