ग्राम पंचायत नीगरी को मिलेगा नया पंचायत भवन

सिलवानी । जनपद मुख्यालय से लगभग चार किलोमीटर दूर स्थित ग्राम पंचायत नीगरी को शीघ्र ही नया पंचायत भवन मिलने जा रहा है। देव उठनी एकादशी के पावन अवसर पर पूर्व मंत्री ठा रामपाल सिंह राजपूत के द्वारा नव-निर्मित होने वाले पंचायत भवन का भूमिपूजन विधिवत रूप से संपन्न किया गया। अब शीघ्र ही भवन निर्माण कार्य का शुभारंभ किया जाएगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम पंचायत भवन के निर्माण पर कुल 37 लाख 50 हजार रुपये की लागत आएगी। नया भवन पंचायत के प्रशासनिक कार्यों के संचालन के साथ-साथ ग्रामीणों के लिए सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों के क्रियान्वयन का प्रमुख केंद्र बनेगा।
भूमिपूजन समारोह के दौरान ग्रामीणों ने पूर्व मंत्री एवं जनप्रतिनिधियों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह भवन क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा तथा लंबे समय से महसूस की जा रही आवश्यकता को पूरा करेगा।
इस अवसर पर अभिषेक रघुवंशी, भाजपा नेता प्रदीप कुशवाहा, बद्री रघुवंशी, जनपद सीईओ नीलम रायकवार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।



