मध्य प्रदेश

ग्राम पंचायत सिंगपुर सरपंच सचिव की मिली भगत से किया लाखों का घोटाला

ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
पटेरा । दमोह जिले जनपद पंचायत पटेरा के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सिंगपुर में फर्ज़ी बिल लगाकर हड़पी लाखों रुपए की राशि। ग्राम पंचायत सिंगपुर गांव रेवझाघाट में सार्वजनिक चबूतरा निर्माण के लिए स्वीकृत दिनांक 25 जनवरी 2024 को 96 हजार रुपए पांचवां राज्य वित्त आयोग योजना के अंतर्गत स्वीकृत हुई थी ग्राम पंचायत सिंगपुर गांव रेवझाघाट में हनुमान मंदिर प्रांगण सार्वजनिक चबूतरा निर्माण होना था इसमें से 65 हजार रुपए की राशि निकाल ली गई है। बिल आईडी 14748422 दिनांक 31-1-2025 निकाली गई है। जबकि निर्माण स्थल पर कोई कार्य नहीं हुआ है जब इस संबंध में ग्रामीणों से बात की तो देवीसिंह, रूपसिंह आदिवासी, अभिषेक आदिवासी ने बताया हनुमान मंदिर प्रांगण सार्वजनिक चबूतरा निर्माण कार्य नहीं हुआ है।
इस संबंध में जिला पंचायत सीईओ का कहना हमें आपके जानकारी प्राप्त हुए आप हमें वाट्सएप के माध्यम जानकारी भेजें मे इस पर जांच करवाता हू।

Related Articles

Back to top button